Move to Jagran APP

पात्रता परीक्षा में 90 फीसद भावी अध्यापक फेल

प्रदेश में बीएड पास लोगों की तो भरमार है लेकिन इनमें 90 फीसदी से ज्यादा लोग अध्यापन कार्य के लिए समक्ष ही नहीं है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण मिला है कि सोमवार को घोषित टीजीटी व जेबीटी अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के घोषित परिणाम है। प्रदेश में मेडिकल संकाय के 95 फीसद युवाओं की हालत ये है कि वे पात्रता परीक्षा तक पास नहीं कर पा रहे हैं। टीजीटी मेडिकल टेट परिणाम इस बार मात्र पांच फीसद में निपट गया। यहां बता दें कि पिछले वर्ष मेडिकल संकाय की परिणाम प्रतिशतता

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Jan 2020 08:44 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 06:22 AM (IST)
पात्रता परीक्षा में 90 फीसद भावी अध्यापक फेल
पात्रता परीक्षा में 90 फीसद भावी अध्यापक फेल

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में बीएड पास युवाओं की तो भरमार है लेकिन इनमें 90 फीसद से ज्यादा अध्यापन कार्य के लिए समक्ष ही नहीं हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण मिला है सोमवार को घोषित किए गए टीजीटी व जेबीटी के अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के परिणाम से।

loksabha election banner

मेडिकल संकाय में 95 फीसद युवा टेट पास नहीं कर सके हैं। टीजीटी मेडिकल टेट का नतीजा मात्र पांच फीसद में ही निपट गया। पिछले वर्ष मेडिकल संकाय के परिणाम की प्रतिशतता आठ फीसद थी, जबकि इस साल उससे भी कम हो गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टेट का परिणाम सोमवार को घोषित किया। नॉन मेडिकल, एलटी, मेडिकल, आ‌र्ट्स, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर में ली थी। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर बताए गए लिक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर व रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल टेट के लिए 8516 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 7868 अपीयर हुए व 3434 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 43.65 रही। एलटी के लिए 5876 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अपीयर परीक्षार्थियों की संख्या 5350 रही व 907 पास हुए तथा पास प्रतिशतता 16.95 रही। टीजीटी आ‌र्ट्स में 22822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 20765 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं तथा पास परीक्षार्थियों की संख्या 2611 व पास प्रतिशतता 12.57 रही। टीजीटी मेडिकल में 6064 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 5620 अपीयर हुए हैं और 288 पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 5.12 प्रतिशत रही। पंजाबी में 234 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 128 अपीयर हुए व मात्र 74 पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 57.81 रही। उर्दू में 72 ने आवेदन किया था। 43 अपीयर हुए तथा 35 पास हुए। पास प्रतिशतता 81.40 फीसद है। जेबीटी में 11198 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और 10488 अपीयर हुए तथा 5922 पास हुए और पास प्रतिशतता 56.46 रही। शास्त्री में 2466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2280 अपीयर हुए व 782 पास हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.