बकलोह-घटासनी मार्ग पर जरा बचके
संवाद सहयोगी बकलोह बकलोह-घटासनी मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है जिस क

संवाद सहयोगी, बकलोह : बकलोह-घटासनी मार्ग की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है, जिस कारण वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर आम दिनों में चलना फिरना काफी मुश्किल होता है। जबकि, वर्तमान समय में हुई बारिश के कारण उक्त मार्ग पर वाहन ले जाना तो दूर, पैदल चलना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
बारिश के कारण सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भर जाता है। ऐसे में किसी भी समय यहां पर वाहन चालकों के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। बकलोह से घटासनी मार्ग पर कोई भी ऐसा स्थान नहीं है, जिस स्थान पर गड्ढे न पड़े हों। मार्ग की हालत को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कुछ समय पूर्व पैचवर्क किया गया था, लेकिन कुछ ही महीने के बाद फिर से सड़क की हालत खस्ता हो गई। यही कारण है कि अधिकतर लोग वाया ककीरा होकर घटासनी की ओर निकलने को मजबूर हैं। वहीं घटासनी के स्थानीय निवासियों संजय, विजय, कमल, कुलभूषण, राम कुमार राणा, नवराज, विनय, पप्पी, अजय, संजु तथा और दर्शन कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि ककीरा से घटासनी मार्ग का प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से मैटलिग और टारिग करवाई है, जबकि घटासनी से बकलोह की ओर जाने वाले मार्ग की हालत लगातार खस्ता होती जा रही है। यदि जल्द ही मार्ग की हालत को सुधारा नहीं जाता है तो आने वाले समय में इसकी हालत बद से बदतर होती चली जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही राहगीरों की भी दिक्कतें बढ़ जाएंगी। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि उक्त मार्ग की हालत को जल्द से जल्द सुधारा जाए, ताकि आने वाले समय में वाहन चालकों सहित आम लोगों को राहत मिल सके। उक्त मार्ग की वर्तमान स्थिति के बारे में विभाग को जानकारी है, लेकिन मौसम अनुकूल न होने के कारण इसकी हालत को सुधारा नहीं जा सका है। जैसे ही मौसम अनुकूल होता है तो उक्त मार्ग को सुधार कर लोगों को राहत प्रदान कर दी जाएगी।
योगराज, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि।
Edited By Jagran