Move to Jagran APP

चंबा में कोरोना से तीन की मौत, 266 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी चंबा चंबा जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। म

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 08:28 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 08:28 PM (IST)
चंबा में कोरोना से तीन की 
मौत, 266 लोग संक्रमित
चंबा में कोरोना से तीन की मौत, 266 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। मंगलवार को जिले में 266 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 216 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डा. कपिल शर्मा ने की।

loksabha election banner

मरने वालों में 58 वर्षीय व्यक्ति चंबा शहर के औबड़ी मोहल्ले का रहने वाला था। जिसे स्वास्थ्य बिगड़ने पर सोमवार को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसने मंगलवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया। दूसरा 75 वर्षीय व्यक्ति बाथरी का रहने वाला था। अस्वस्थ होने के चलते इसे शनिवार देर रात साढ़े 11 बजे भर्ती करवाया गया था। इसने मंगलवार सुबह सात बजे दम तोड़ दिया। वहीं लामू निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को 27 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसने मंगलवार दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर दम तोड़ दिया। इन तीनों व्यक्तियों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया था तथा यह निमोनिया से ग्रसित थे।

इसके अलावा जिले में सबसे अधिक 17 लोग कुड्डी के द्रमण में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चुराह के शिकारी में 14 तथा मंडेरका में दस लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलावा चमोह, साच, पुखरोग, हरदासपुरा, मंगला, चनेड़, मसरुंड, जीएमसीएच चंबा, भुनाड़, तीसा, नसरोआं, चंडवास, गली, ओबड़ी, जांघी, बकाणी, कुठेहड़, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह चंबा, द्रोबी मोहल्ला, नगोड़ी, ठुकरेल, होली, गुवाड़, रेहाला, बासंदा, अर्की, हड़सर, चुवाड़ी के वार्ड पांच, वार्ड चार, वार्ड सात, वार्ड छह, वार्ड तीन, जतून, द्रबड़, ककीरा, बनीखेत, दमरेड़ा, सिमणी, ददरियाड़ा, बनेट, चनानू, नगली, डमरेड़ा, समलेउ, मोरठू, चलेरा, सिहुंता, बिहाली, रियानी, टिकरी, नलोह, ककरोटी, डंगरू, बोंखरीमोड़, ककरोटी, बाथरी, पातका, संजप, सिबलघट्टा, शेरपुर, चौंतलू, मुंडी, उतकी, बेरुई, खोवाड़ा, गरोड़ा, जलूंह, हथियां, उटकी, ढोकड़ा, बरमोली, कोवारा, मलूरा, सीएचसी बाथरी, किहार, कंदला, सुकड़ाह, कमहेली, सलूणी, बेही, धनाल, गढवाल, सालवां, कुंड, नवेही, अलून, डांड, सलूणी दवांह कलोनी, अंद्राल, बियूला, जसौरगढ़, कशमीरी मोहल्ला चंबा, सपड़ी मोहल्ला, चौगान मोहल्ला, बंदला, धड़ोग, सिढ़कुंड, पुखरी, जुलाहकड़ी, राजपुरा, आदर्श नगर चंबा, कियाणी, नगोड़ी, बारड, चलाहड़ी, गगडुना, गंडियार, सुकड़ाईबाईं, चुनाही, गुनियाला, रोहला, मटोला, दुमस, डडयूंड, सलूही, नाल तथा फायर ब्रिगेड तीसा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.