Move to Jagran APP

बिना तैयारी व रिकार्ड बैठक में न आएं अधिकारी

अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी व रिकार्ड के साथ आएं। यह आदेश सांसद किशन कपूर ने दिया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Dec 2021 07:41 PM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 07:41 PM (IST)
बिना तैयारी व रिकार्ड बैठक में न आएं अधिकारी
बिना तैयारी व रिकार्ड बैठक में न आएं अधिकारी

जागरण संवाददाता, चंबा : अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी व रिकार्ड के साथ आएं। तैयारी व रिकार्ड नहीं है तो बैठक में न आएं। यह बात वीरवार को बचत भवन चंबा में आयोजित विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में आए अधिकारियों के पास पूरी जानकारी न होने पर सांसद किशन कपूर ने कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी प्रतिनिधियों के साथ तालमेल नहीं रखते हैं जिससे विकास कार्यो में देर होती है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा के दौरान किशन कपूर ने जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से नगर परिषद चंबा के क्षेत्र में सीवरेज सुविधा से छूटे 1601 घरों को जोड़ने के लिए तय सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवरेज से छूटे घरों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त चंबा व सदर विधायक को सौंपने का आदेश दिया। आवास निर्माण कार्यो में तेजी लाएं

किशन कपूर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों को आवास निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने योजना के लाभार्थियों को जल्द भुगतान सुनिश्चित बनाने को कहा। कौशल विकास निगम द्वारा जिला में युवाओं के स्वरोजगार प्रशिक्षण को स्थानीय मांग और आवश्यकताओं पर आधारित बनाने के लिए निगम के अधिकारियों से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से जोड़ना सुनिश्चित बनाया जाए। समय पर पूरे हों लंबित विकास कार्य

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुरू किए गए माडल करियर सेंटर के माध्यम से चलाई जा रही व्यवसाय-मार्गदर्शक जागरूकता गतिविधियों की सराहना करते हुए किशन कपूर ने जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भी गतिविधियों को शुरू करने को कहा। उन्होंने सांसद निधि से वित्त पोषित विभिन्न लंबित विकास कार्यो को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थल कुंराह से लगभग 800 टन पुराना व प्रत्यक्त कूड़ा (लीगेसी वेस्ट) हटाने और लगभग 25 टन प्लास्टिक को सीमेंट फैक्ट्रियों को भेजे जाने को लेकर सांसद ने नगर परिषद चंबा के कार्यो की सराहना की। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

किशन कपूर ने चक्की-चंबा-भरमौर मार्ग के तहत विभिन्न उन्नयन कार्यो को लेकर अधिशाषी अभियंता से विस्तृत डीपीआर तैयार करने को कहा। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि बनीखेत में बाईपास बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसानों, बागवानों को शुल्क से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजें

सांसद किशन कपूर ने कहा कि जिला के सीमांत और लघु किसानों को उनकी उपज के बेहतर दाम उपलब्ध करवाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के कार्यक्षेत्र में विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने चंबा जिले में ई-नाम पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की संख्या को और बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए किसानों और बागवानों को एपीएमसी द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में लगभग 70 हजार किसान कृषि आधारित गतिविधियों में शामिल हैं। किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला के अन्य स्थानों में भी एपीएमसी द्वारा विपणन केंद्र खोले जाने चाहिए। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि बनीखेत के समीप गोली में विपणन केंद्र खोलने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है ये रहे मौजूद

बैठक में विधानसभा के मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, विधायक पवन नैय्यर, जिया लाल कपूर, अध्यक्ष कृषि उपज एवं मंडी समिति डीएस ठाकुर, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त रामप्रसाद, एसडीएम मनीष सोनी, जगन ठाकुर, अपराजिता चंदेल, स्वाति गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी पंचायतों के विकास कार्यो का रिकार्ड तलब

सांसद किशन कूपर ने वीरवार को चंबा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि चंबा जिला की सभी पंचायतों के विकास कार्यो से संबंधित रिकार्ड खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से तलब किया गया है। रिकार्ड मांगा गया है कि पंचायतों में कितने कार्य स्वीकृत हुए, कितने कार्य शुरू हुए और कितनों का कार्य पूरा हो चुका है। पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश दिया गया है कि पुराने कार्यो को मार्च से पहले पूरा कर उपयोगिता प्रमाणपत्र विकास खंड मैहला में जमा करवाएं। जिया लाल बोले, मैं भी विधायक, मुझसे चर्चा कर लेते

जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ में जनजातीय भवन का कार्य न होने पर संबधित अधिकारी द्वारा कम बजट का हवाला देकर उसे वापस करने की बात की गई। इस पर भरमौर के विधायक जिया लाल ने बैठक में कहा कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है। मैं भी क्षेत्र का विधायक हूं। मेरे साथ ही इस मामले को लेकर चर्चा कर लेते ताकि बजट वापस करने की आवश्यकता नहीं होती। अधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप

दिशा के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष जसवीर नागपाल ने आरोप लगाया कि कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी काम नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण आज मंडी गिरने की कागार पर है। मंडी में कई दुकानें खाली हैं जिन्हें लोगों को आवंटित करने के लिए कई बार आग्रह किया गया है। आज दिन तक दुकानें आवंटित नहीं हुई हैं। अधिकारियों को फील्ड में कार्य करने का आदेश

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने का आदेश दिया गया। सांसद किशन कपूर ने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में न बैठकर फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ विकास कार्यो की निगरानी करें तभी विकास में तेजी आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.