Move to Jagran APP

चंबा में 79.4 फीसद हुआ मतदान

जिला चंबा में रविवार को हुए पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुल 79.4 फीसद मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 11:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 11:02 AM (IST)
चंबा में 79.4 फीसद हुआ मतदान
चंबा में 79.4 फीसद हुआ मतदान

जागरण टीम, चंबा : जिला चंबा में रविवार को हुए पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुल 79.4 फीसद मतदान हुआ। इसमें से सर्वाधिक मतदान विकास खंड तीसा में हुआ। विकास खंड तीसा में 83.99 फीसद मतदान हुआ। इसके बाद विकास खंड चंबा में 82.21 फीसद, विकास खंड मैहला में 80.46 फीसद, भटियात में 80.13 फीसद, पांगी में 64.39 फीसद, सलूणी में 80.98 फीसद तथा भरमौर में 69.10 फीसद मतदान हुआ।

loksabha election banner

जिला चंबा की 114 पंचायतों में 146028 मतदाता हैं। इनमें से कुल 115422 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया है। इनमें 57251 पुरुष तथा 58171 महिला मतदाता शामिल रहे। भरमौर में कुल 6203 पुरुषों व 5376 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया है। इसके अलावा भटियात में 12544 पुरुष व 13479 महिला, चंबा में 9110 पुरुष व 9407 महिला, मैहला में 9076 पुरुष व 9196 महिला, पांगी में 2677 पुरुष व 2508 महिला, सलूणी में 9150 पुरुष व 9670 महिला तथा विकास खंड तीसा में 8491 पुरुष व 8535 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस बार महिला मतदाताओं की पुरुष मतदाताओं की तुलना में भागीदारी अधिक रही है। महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए जमकर मतदान किया है।

---------

शाम तक ये हुए विजयी

रविवार देर शाम तक कुछ नतीजे ही सामने आ सके। चुनावों में ग्राम पंचायत हमल से जगदीश ने विजय हासिल की। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत अठलुई में प्रधान पद की उम्मीदवार वीना कुमारी 83 मतों से विजयी हुई। जबकि इसी पंचायत से उपप्रधान पद के उम्मीदवार डिपल कुमार 60 मतों से विजयी हुए। विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत चूहन से प्रधान पद के उम्मीदवार पवन कुमार 16 मतों से जीते। कुडणू से उपप्रधान पद के उम्मीदवार 40 मतों से विजयी हुए। इसी पंचायत के प्रधान पद के उम्मीदवार कर्मचंद सात मतों से विजयी हुए। ग्राम पंचायत खनौड़ा से प्रधान पद की उम्मीदवार सुमन देवी तथा उपप्रधान पद पर मलकीत कुमार जीते। समलेउ से प्रधान पद के उम्मीदवार नरेंद्र कांत शर्मा 78 मतों से विजयी हुए। इसी पंचायत से उपप्रधान पद पर राजकुमार जीते। ग्राम पंचायत हटली से उपप्रधान पद की उम्मीदवार रीना देवी जीतीं। ग्राम पंचायत दियोला से उपप्रधान पद के उम्मीदवार लेखराज 30 मतों से जीते। हमल पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार सरोज कुमारी विजयी हुईं। सरोज कुमारी 37 मतों से जीतीं। जबकि, शेष पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती जारी थी।

------

मतदाताओं की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

जिला चंबा में पंचायती राज चुनावों को लेकर करवाए गए मतदान में कोविड-19 से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सभी मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंच रहा था, उसे अंदर भेजने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना पड़ रहा था। इसके साथ ही मतदाताओं के हैंड सैनिटाइज भी करवाए जा रहे थे, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

--------

जिला चंबा में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया है। हर बूथ पर कोविड-19 से बचने के प्रबंध किए गए थे। साथ ही पुलिस के जवान भी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे। कुल मिलाकर पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाए गए हैं।

-डीसी राणा, जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.