Move to Jagran APP

अंतिम चरण में 83 पंचातयों को मिले प्रधान-उपप्रधान

जिला चंबा में 21 जनवरी (वीरवार) को करवाए गए तीसरे व अंतिम चरण के मतद

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 06:02 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 06:04 PM (IST)
अंतिम चरण में 83 पंचातयों को मिले प्रधान-उपप्रधान
अंतिम चरण में 83 पंचातयों को मिले प्रधान-उपप्रधान

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में 21 जनवरी (वीरवार) को करवाए गए तीसरे व अंतिम चरण के मतदान के बाद जिला की 83 पंचायतों को नए प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य मिल गए हैं।

loksabha election banner

जिला चंबा के विकास खंड तीसा की 17 पंचायतों, विकास खंड सलूणी की 14 पंचायतों, विकास खंड मैहला की 15 पंचायतों, विकास खंड भटियात की 22 पंचायतों व विकास खंड चंबा की 15 पंचायतों में जिला परिषद, पंचायत समिति, पंचायत प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। विकास खंड पांगी व विकास खंड भरमौर की पंचायतों में चुनाव दो चरण में ही संपन्न हो गए थे।

इससे पूर्व 17 जनवरी को पहले चरण के चुनाव में 114 पंचायतों में मतदान करवाए गए थे। दूसरे चरण में 112 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया था। चुनावों में मतदान को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मचारी हर बूथ पर तैनात थे। वहीं, कोविड-19 से बचाव को लेकर मास्क पहनना सुनिश्चित किया गया था।

-------

विकास खंड तीसा

पंचायत,प्रधान,उपप्रधान

शलेलाबाड़ी,नीलमा देवी,जन्म सिंह

थनेइकोठी,कुलदीप,नंद किशोर

हरतवास,शरीफ मोहम्मद,जन्म सिंह

सेइकोठी,शोनाली राश्पा,लाल चंद

सत्यास,पवन कुमार,राकेश

घुलेई,धर्म सिंह,नरेंद्र सिंह

गुवाड़ी,जनम सिंह,चमन लाल

डौरी,अनीता देवी,भगत राम

तीसा,ललिता,राम लाल

नेरा,गुलाम रसूल,शरीफ मुहम्मद

जुंगरा,हरदेई,सुखदेव

शंतेवा,कुतुब दीन,चैन लाल

गडफरी,लाल दीन,भूरी सिंह

देहरोग,अनीता देवी,ओम प्रकाश

बघेईगढ़,शकुंतला देवी,हनीफ

करेरी,जगदेई,जफर खान

चोली,डोलमा भारती,सुरेंद्र कुमार

------

विकास खंड सलूणी

खड्जोता,हिमती,नागेश कुमार

भडेला,बीना देवी,तेज राम

लनोट,नैणौ,अशोक कुमार

द्रेकड़ी,आशा देवी,रविद्र कुमार

लिग्गा,मनोज कुमार,राज कुमार

भलेई,कंचन कुमारी,पवन कुमार

खरौठी,शांति देवी,रमेश कुमार

सालवां,वंदना कुमारी,ओम प्रकाश

मांझली,हंस राज,विनता कुमारी

सुंडला,दीप कुमार,हेमंत कुमार

किलोड,मंजू,संजीव कुमार

किहार,रेखा देवी,वीरेंद्र कुमार

ब्रंगाल,मीना कुमारी,सतीश कुमार

कंगेड,विजय कुमार,सुभाष कुमार

-------

विकास खंड मैहला

बाट,अनिल कुमार,संजय कुमार

बकाण,सुनो देवी,चमन सिंह

बंदला,नीलम देवी,करतार सिंह

बसोधन,निर्मल,मनोहर लाल

बैली,कमल,पवन कुमार

ब्रेही,राकेश कुमार,चैन लाल

दाडवीं,दिनेश कुमार,अजीत कुमार

कपाहड़ा,कांता देवी,ओम प्रकाश

कुनेड,विष्णु राम,तिलक

लेच,सुनीता,नरेश कुमार

लुड्डू,उमा देवी,रमेश कुमार

मैहला,राधा देवी,भुवनेश

प्रीणा,अजीत कुमार,अहिल्या

सराहन,पवन कुमार,सुदर्शन कुमार

गाण,बीना,काका

-------

विकास खंड भटियात

बलाना,नरंजना देवी,संजीव कुमार

काथला,शशि कुमार,सुमित कुमार

सिहुंता,अनिल कुमार,मदन सिंह

कामला,अनुराधा,लक्षमण सिंह

गरनोटा,अरुणा कुमारी,अरुण कुमार

टिकरी,सोनू देवी,अमर सिंह

धरून,मदन सिंह,किशोरी लाल

परसियारा,नारायण सिंह,ज्ञान चंद

जंदरोग,सृष्टा देवी,रविद्र सिंह

तुरकड़ा,अंजू देवी,जगदीश चंद

परछोड़,रमेश कुमार,प्रमोद सिंह

गाहर,राजकुमार,हंस राज

होबार,बीणा देवी,ओम राज

घटासनी,विजय कुमार,हंस राज

तारागढ़,सिकंदर कुमार,विजेंदर कुमार

बैली,पूजा देवी,जैसी राम

पुखरी,बीना देवी,विशाल टंडन

मोरनु,संदेश कुमारी,शेर सिंह

नैनीखड्ड,कमलेश भारद्वाज,संजीव कुमार

ढलोग,सुदेश कुमारी,जोगिद्र सिंह

रुल्यानी,उर्मिला देवी,मनीष कुमार

मलुंडा,पुष्पा देवी,पंकज कुमार

-------

विकास खंड चंबा

जडेरा,विजय कुमार,बलदेव

कुरैणा,दर्शना देवी,कैलाश चंद

पधर साहो,पूजा शर्मा,राजिदर कुमार

सिढकुंड,जर्म सिंह,राकेश कुमार

दुलाहर,वंदना कुमारी,शंकर बहादुर

पुखरी,चंद्रकला,कार्तिक ठाकुर

भडोह,भाषी कुमार,पवनेश कुमार

चंडी,नीलम,आरसी पाल सिंह

रुपनी,दुर्गा देवी,नरेंद्र सिंह

सुंगल,लवली,ओम प्रकाश

सिगी,मीना देवी,अजय कुमार

कियानी,सरिता कोपरा,सुरजीत सिंह

साच,कुलदीप सिंह,किशोर कुमार

कोहलडी,चमन लाल,दुनी चंद

रिडा,राज कुमार,संजीव कुमार

--------

जिला चंबा में पंचायती राज चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के बाद आए नतीजों में जिला चंबा को 83 नवनिर्वाचित प्रधान व उपप्रधान मिल गए हैं। पहले, दूसरे व तीसरे चरण के चुनावों के बाद 309 पंचायत प्रधान, उपप्रधानों सहित वार्ड पंच मिले हैं। चुनावों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके।

-डीसी राणा, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.