Move to Jagran APP

जिला परिषद के वार्डो के अधिसूचना जारी

संवाद सहयोगी बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज (निर्वाचन) अधिसूचना 1

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 05:37 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 05:37 PM (IST)
जिला परिषद के वार्डो के अधिसूचना जारी
जिला परिषद के वार्डो के अधिसूचना जारी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : उपायुक्त रोहित जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज (निर्वाचन) अधिसूचना 1994 के नियम नौ के अंतर्गत पंचायतीराज के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला परिषद बिलासपुर के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) की संख्या एक से 14 को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार जिला परिषद बिलासपुर वार्ड नंबर एक हटवाड़ में पंचायत भपराल, लंजता, कोट, हटवाड़, बम, पंतेहड़ा, घंडालवीं, मरहाणा, सलाओं-उपरलीं तथा हम्बोट को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर दो डंगार में पंचायत लैहड़ी-सरेल, बरोटा, डंगार, पड़यालग, गतवाड़, गाहर, दधोल, सेऊ, तड़ौन, कसारू व भराड़ी को शामिल किया गया है।

prime article banner

वार्ड नंबर तीन कुठेड़ा में पंचायत मैहरी-काथला, लद्दा, तलबाड़ा, पटेर, कुठेड़ा, मोरसिघी, दाबला, कोठी, तियूनखास, भुल्सवाए व तल्याणा को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर चार ननावां में पंचायत हवाण, कुहमझवाड़, सरयूनखास, ननावां, मल्यावर, रोहिण, बल्हचुराणी, हरलोग, घुमारवीं, दकड़ी, लुहारवीं, पट्टा व बाड़ी मझेड़वां को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर पांच बरठीं में पंचायत बरठीं, पपलाह, पलासला, करलोटी, कपाहड़ा, छत, संडयार, कोटलू, ब्राह्मणा, सुन्हाणी, बड़गांव व बलोह को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर छह बैहना ब्राह्मणा में पंचायत हाहड़, रोहल, गालियां, बैहना-ब्राह्मणा, बाला, झंडूता, बलघाड़, मलांगण, घंडीर, बल्हसीना, दसलेहड़ा व झबोला को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर सात जेजवीं में पंचायत नघ्यार, बड़गांव-गलू, कोसरियां, घराण, सनीहरा, भड़ोली-कलां, कुलज्यार, कलोल, डुडियां, मलराओं, जेजवीं, पपलोआ, सलवाड़ व धनी को शामिल किया गया है। वार्ड आठ बैहना जट्टा में पंचायम समोह, विजयपुर, निहाण, गेहड़वीं, जांगला, नखलेहड़ा, डमली, बड़ोल, बैहना-जट्टा, हीरापुर, औहर, बैरी-मियां व दाड़ी भाड़ी को शामिल किया गया है। वार्ड नौ बामटा में पंचायत अमरपुर, पनोल बकरोआ, आवारी-खलीण, फटोह, पनोह कन्दरौर, बेनला-ब्राह्मणा, निचली-भटेड़, चांदपुर, बल्ह-बलवाणा, कुड्डी, बामटा व ओयल को शामिल किया गया है। वार्ड 10 बरमाणा में पंचायत बरमाणा, पंजगाई, हरनोड़ा, धौनकोठी, जमथल, धार-टटोह, सोलग जुरासी, दरोबड़, दयोली, बिनौला, नोग, बैरी रजादयां व सीहड़ा को शामिल किया गया है। वार्ड 11 नम्होल में पंचायत सुई-सुरहाड़, बाडनू-दिगथली, डोबा, रानी कोटला, भोली, साई-खारसी, सोलधा, छकोह, मलोखर, सिकरोहा, पंजैल-खुर्द, नम्होल व घ्याल को शामिल किया गया है। वार्ड 12 जुखाला में पंचायत कोटला, निहारखण-बासला, जुखाला, माकड़ी-मारकंड, बंदला, रघुनाथपुरा, कोठीपुरा, राजपुरा, दयोथ, मैहथी, कल्लर, नौणी व स्योहला को शामिल किया गया है। वार्ड 13 स्वाहण में पंचायत कचैली, छड़ोल, तनबौल, टाली, कुटैहला, मंझेड़ री, स्वाहण, बैहल, मंडयाली, नकराणा, टरवाड़ व कोंडावाला को शामिल किया गया है। वार्ड नंबर 14 कोटखास में पंचायत धरोट, कोटखास, घवांडल, सलोआ, माकड़ी, भाखड़ा, रोडजामन, तरसूह ग्वालथाई, लैहड़ी, दबट, मजारी, कौलावालां टोबा, बस्सी व खरकड़ी को शामिल किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.