Move to Jagran APP

OLX पर कार बेचने के नाम पर 80 हजार की ठगी, सेना का नाम किया बदनाम

हिमाचल के नादौन व आसपास के क्षेत्रों में लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं लोगों को ठगने के लिए यहां सैनिकों के नाम का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 28 Dec 2019 11:50 AM (IST)Updated: Sat, 28 Dec 2019 11:50 AM (IST)
OLX पर कार बेचने के नाम पर 80 हजार की ठगी, सेना का नाम किया बदनाम
OLX पर कार बेचने के नाम पर 80 हजार की ठगी, सेना का नाम किया बदनाम

नादौन, जेएनएन। सतर्कता व जानकारी के अभाव में नादौन व आसपास के क्षेत्रों के कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। हैरानी की बात है कि ठगी करने वाले देश के सैनिकों की फेक आइडी व दस्तावेज भेजकर न केवल यहां के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, बल्कि सेना के नाम को भी बदनाम कर रहे हैं।

loksabha election banner

ताजा घटना में क्षेत्र के दो लोगों ने ऑनलाइन ओएलएक्स एप के माध्यम से वाहन खरीदने के लिए जब संपर्क साधा तो दूसरी ओर सैनिक होने के कारण विश्वास करके करीब 80 हजार रुपये गवां बैठे। इतना ही नहीं, कुछ अन्य मामलों में तो कुछ लोग इससे भी काफी अधिक राशि से हाथ धो बैठे हैं।

एक व्यक्ति ने बताया कि उसने पिछले दिनों अपनी कार ओएलएक्स के माध्यम से बेची थी। उसे एक और कार इसी ऐप पर पसंद आ गई। एप पर दिए गए संपर्क नंबर पर जब बात चली तो व्यक्ति ने अपना नाम महाराष्ट्र का रहने वाला रंजीत बताया और कहा कि वह बतौर सैनिक कोलकाता में कार्यरत है। विश्वास के लिए उसने अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड व कुछ अन्य दस्तावेज भी भेजे।

नादौन के व्यक्ति ने 25 दिसंबर को उसे पेटीएम के माध्यम से 20 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद रंजीत ने बताया कि जो कार उसने भेजी है, वह हिमाचल नंबर की है और राजस्थान से चालक कार को लेकर निकल चुका है। 26 दिसंबर को सुबह उसने और पैसे भेजने को कहा और बताया कि सुबह कार होशियारपुर पहुंच गई है। व्यक्ति ने उसके बाद 20 हजार रुपये और खाते में डाल दिए।

रंजीत ने बताया कि अब एक घंटे में नादौन में डिलीवरी होने वाली है, जिसके चलते व्यक्ति ने 19,750 तथा 21,510 की दो किस्तों में रुपये रंजीत के खाते में ट्रांसफर कर दिया, परंतु शाम तक जब कार की डिलीवरी नहीं हुई तो 80 हजार रुपये से हाथ धो बैठे व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की। ऐसे ही एक अन्य मामले में ठगी करने वालों ने सेना के हथियारों की फोटो यहां के व्यक्ति को भेजी हैं।

यहां मशालें लेकर भगाई गयी बुरी शक्तियां, सैकड़ों लोग बने गवाह 

थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि लोगों को आरबीआइ के दिशानिर्देशों का पालन व अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग करते समय बेहद सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। 

Himachal Weather Update: ठंड का कहर जारी, 31 दिसंबर से फिर बर्फबारी की चेतावनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.