जागरण संवाददाता, यमुनानगर : छोटी लाइन पर रेडीमेड गारमेंट की दुकान में ग्राहक बनकर आए युवक व बच्चे ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में यह वारदात कैद हुई है। दुकान संचालिक सन्नी बंसल ने बताया कि उनके पास दो लड़कियां कपड़े खरीदने के लिए आई थी। वह कपड़े देख रही थी। तभी एक युवक व उसके साथ एक बच्चा दुकान में आए। काफी देर तक वह इधर उधर घूमते रहे और बिना कुछ लिए ही दुकान से चले गए।
थोड़ी देर बाद दोनों लड़कियों में से एक ने बताया कि उसका आइफोन यहां रखा था। यहां नहीं है। दुकान में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो उसमें नजर आया कि युवक के साथ बच्चा आता है। युवक अलग कपड़े देखने लगता है और बच्चा अलग खड़ा रहता है। इसी दौरान वह टेबल पर रखे आइफोन को उठाकर जेब में डाल लेता है। इसके बाद वह सैंट्रो गाड़ी से फरार हो जाते हैं। गाड़ी पर दिल्ली का नंबर लिखा हुआ था। फोन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
यमुनानगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO