Move to Jagran APP

पुरानी वारदात अनट्रेस, नई कर बदमाश दे रहे पुलिस को खुली चुनौती

जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। लगातार वारदात हो रही हैं। पुलिस पुरानी वारदात को सुलझाने में लगी रहती है तभी नई वारदात कर बदमाश पुलिस को चुनौती दे देते हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े पुराना हमीदा निवासी श्रवण की हत्या कर कैश लूटने की घटना से सनसनी फैली है। लोगों में घबराहट है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 06:20 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 06:20 PM (IST)
पुरानी वारदात अनट्रेस, नई कर बदमाश दे रहे पुलिस को खुली चुनौती
पुरानी वारदात अनट्रेस, नई कर बदमाश दे रहे पुलिस को खुली चुनौती

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। लगातार वारदात हो रही हैं। पुलिस पुरानी वारदात को सुलझाने में लगी रहती है, तभी नई वारदात कर बदमाश पुलिस को चुनौती दे देते हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े पुराना हमीदा निवासी श्रवण की हत्या कर कैश लूटने की घटना से सनसनी फैली है। लोगों में घबराहट है। साथ ही पुलिस के प्रति गुस्सा व रोष है। लोग यहां तक कह रहे हैं कि पुलिस केवल गरीबों के चालान काटने तक सीमित रह गई है। वहीं दबी जुबान में पुलिसकर्मी भी बढ़ते क्राइम को लेकर चिता जता रहे हैं। उनका यहां तक कहना है कि दो माह में बड़ी घटनाएं हुई हैं। अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं। यह हो चुकी बड़ी वारदात :

तीन मार्च : माडल कालोनी स्थित लक्ष्मी सिनेमा के पास नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर विनोद कुमार को गोली मार दी। उनके माथे पर गोली मारी गई। दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने यह वारदात की। दुकान से जेवरात लूटकर ले गए थे। इस घटना से ज्वेलरों में रोष बना हुआ है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। आठ मार्च : गांव रतनगढ़ निवासी 48 वर्षीय पवन की हत्या कर दी गई थी। उनका शव नोंचा हुआ था। कई दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, तो पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। यह वारदात अभी तक अनट्रेस है। 10 मार्च : शहर जगाधरी थाना क्षेत्र में अमादलपुर रोड पर गांव भगवानगढ़ के पास दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पीलिग व्यापारी रमन जुल्का से लूट की। उनसे दो लाख 60 हजार रुपये लूटे गए थे। जब राहगीर एकत्र होने लगे, तो बदमाश फायर कर निकले थे। इन बदमाशों का भी कोई सुराग नहीं। 08 अप्रैल : साढौरा के गांव सुल्तानपुर में नलकूप की ट्यूबवेल पर प्रवासी दंपती सुरेंद्र व रानी की हत्या कर दी गई थी। दोनों की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई। इस हत्या को अंजाम देने का आरोप प्रवासी हरजिद्र ऊर्फ राजिद्र पर लगा। वह फरार है। उसका अभी तक कोई पता नहीं लगा। 13 अप्रैल : रादौर के छोटाबांस स्थित जेएमआइटी कालेज के बाहर लगे पंजाब नेशनल बैंक शाखा के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट दिया। यहां से नौ लाख पांच हजार 500 रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। वारदात अभी तक अनट्रेस है। 15 अप्रैल : जगाधरी में विटेज ग्रिल पैलेस के बाहर वाल्मीकि समाज के नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू वाल्मीकि व उसके दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिग की गई। जिसमें 38 वर्षीय जानू वाल्मीकि की मौत हो गई थी। इस वारदात के बाद माहौल संवेदनशील बना हुआ है। अभी तक सभी आरोपित नहीं पकड़े गए। 06 मई : रादौर में गश्त कर रहे एसआइ सतीश कांबोज ने बैंक के बाहर खड़े बाइक सवार संदिग्धों का पीछा किया, तो उन्हें गोली मार दी गई। जिसमें वह घायल हुए थे। बदमाश अभी तक नहीं पकड़े गए। 09 मई : रंगदारी के केस में वांछित रादौर के अलाहर निवासी खन्ना को पुलिस टीम पकड़ने गई थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। अभी तक नहीं पकड़ा गया। 12 मई : सरस्वतीनगर में स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम काटकर नौ लाख 33 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। इसी रात को खेड़ी लक्खा सिंह में लगे एटीएम से 70 हजार रुपये कैश चोरी कर आग लगा दी गई थी। अभी तक चोर नहीं पकड़े गए। 15 मई : बूड़िया में पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए युवकों पर हमला बोलकर पांच युवकों को डुबो दिया गया। अभी तक आरोपित पकड़ में नहीं आए। बाहर के बदमाश कर रहे वारदात : आशीष

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री आशीष का कहना है कि लगातार क्राइम बढ़ रहा है। बाहर के बदमाश भी यहां पर आकर शरण ले रहे हैं। पुलिस की इसमें लापरवाही है। पड़ोसी राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। ऐसे में बदमाशों को अब वहां पर ठिकाना नहीं मिल रहा है। पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन प्रताप का कहना है कि दिनदहाड़े घटना हो रही है। क्राइम को रोकना पुलिस की जिम्मेदारी है। इस मोर्चे पर पुलिस फेल नजर आ रही है। ट्रेस करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं :

एसपी कमलदीप गोयल का कहना है कि जो भी वारदात होती है। उन्हें ट्रेस करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। जब तक मुलजिम पकड़े नहीं जाते। यह कहना ठीक नहीं होगा कि बदमाश उत्तर प्रदेश से आए हैं। वारदात के बाद सीलिग प्लान के भी आदेश दिए जाते हैं। इसके साथ ही रूटीन में भी सीलिग प्लान लगाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.