Move to Jagran APP

बदलते मौसम की चपेट में आ रहे लोग, मार्च में जनरल ओपीडी में बढ़े 1350 मरीज

मार्च माह से वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। इसी माह में कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 07:10 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:10 AM (IST)
बदलते मौसम की चपेट में आ रहे लोग, मार्च में जनरल ओपीडी में बढ़े 1350 मरीज

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

मार्च माह से वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। इसी माह में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी की बात करें, तो मार्च में जनरल ओपीडी में 6020 मरीज पहुंचे, जबकि फरवरी में यह 4670 थी। इसमें पेट दर्द, बुखार, खांसी से संबंधित मरीज आते हैं। ऐसे मरीजों में कोरोना का खतरा भी रहता है, क्योंकि कोरोना के लक्षण भी लगभग यही होते हैं। हालांकि पंचकर्म व योगा विभाग में मरीजों की संख्या कम हुई है।

कोरोना संक्रमण ने हर वर्ग को प्रभावित किया गया है। व्यापार से लेकर आम लोगों के स्वास्थ्य पर कोरोना संक्रमण का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से असर पड़ रहा है। मार्च में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी, तो अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई। यहां तक कि मनोरोग विशेषज्ञों के पास भी ओपीडी बढ़ी है। ऐसे मरीज चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। जो बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की मनोदशा का शिकार हो रहे हैं। छह जनरल सर्जरी हुई

अस्पताल में आने वाले मरीजों को पहले कोरोना का टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना है। डाक्टर को दिखाने के लिए पहले कोरोना टेस्ट कराकर आना होगा। वहीं सर्जरी तभी होगी। जब कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। यही वजह है कि मार्च माह में केवल छह ही सर्जरी हुई हैं। फरवरी माह में मात्र तीन सर्जरी हुई थी। इसकी एक वजह यह भी है कि कोरोना की रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। पंचकर्म और योगा की ओपीडी हुई कम

जिला अस्पताल में पंचकर्म और योगा की ओपीडी में कमी आई है। फरवरी माह में पंचकर्म विभाग में मरीजों की संख्या 168 थी। मार्च में यह घटकर 140 रह गई है। योगा में फरवरी माह में 179 ओपीडी हुई थी। अब मार्च माह में यह 111 रह गई है। यह है ट्रॉमा सेंटर में दो माह की ओपीडी :

विभाग -फरवरी - मार्च - बढ़े मरीज

जनरल मेडिसन- 4670-6020-1350

जनरल सर्जरी- 03-06-03

हेल्थ चेकअप- 852-1237-385

प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ-403-650-247

आयुर्वेद -645 -928 -283

दंत चिकित्सा-752 -925 -173

ईएनटी -1443 -1698 -255

इमरजेंसी-1464 -1950 -496

फ्लू क्लीनिक-69 -107 -38

कैंसर विभाग-109-158-49

नेत्र रोग-2570-3150-580

हड्डी रोग-2238-2519-281

बाल रोग-971-1015-44

फिजियोथैरेपी-474-608-134

मनोरोग-1520-2409-889 मौसम में बदलाव के कारण बढ़ रहे वायरल के मरीज

ट्रामा सेंटर के फिजिशियन डा. नितिन गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मौसम में बदलाव हो रहा है। इसमें वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना भी एक वजह है। अब यदि किसी को हल्का सा जुकाम या खांसी है, तो वह तुरंत अस्पताल में आ रहा है। इसका असर ओपीडी पर भी पड़ रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.