Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गूंजे देशभक्ति के तराने

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जिले भर में धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 06:41 AM (IST)Updated: Mon, 17 Aug 2020 06:41 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गूंजे देशभक्ति के तराने
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गूंजे देशभक्ति के तराने

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य आयोजन तेजली खेल परिसर में हुआ। यहां अंबाला मंडल कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजन किए गए। बिलासपुर में एसडीएम डा. विनेश और रादौर में एसडीएम सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

तेजली खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर दीप्ति उमाशंकर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी देश की एकता, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। अमर शहीदों के त्याग, बलिदान एवं लंबे संघर्ष के बाद ही आजादी प्राप्त हुई। इस दिन के साथ आजादी के आंदोलन की कई यादें जुड़ी हुई हैं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल, डीसी मुकुल कुमार, एसपी कमलदीप गोयल, एडीसी रणजीत कौर, सीटीएम भारत भूषण कौशिक, एसडीएम दर्शन कुमार बिश्रोई, डीएसपी आशीष चौधरी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

तेजली खेल परिसर में आयोजित समारोह में कमिश्नर दीप्ति उमाशंकर ने कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने के प्रबंधन के लिए भाजपा नेता भारत भूषण जूयाल, सराहनीय सामाजिक सेवा के लिए डीएवी डेंटल कालेज के निदेशक डा. आई के पंडित, लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार करके उन तक पहुंचाने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रवीण कांबोज, सामाजिक कार्यकर्ता डा. इंदू कपूर, गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन के गोविद सिंह, इंडिया ब्लड हैल्प सेंटर ग्रुप के सागर पण्डित उर्फ शिवम शर्मा, जागृति फाउंडेशन के अमित भाटिया व गौतम गर्ग, लायंस क्लब यमुनानगर-जगाधरी के अनिल गुलाटी, लिव टुगेदर फाउंडेशन के रूपेश, नामधारी गुरुद्वारा पुराना हमीदा के गुरू सेवक सिंह, सनातन धर्म महावीर दल के संजय बख्शी, लाल द्वारा मंदिर के देवेंद्र मेहता, भाजपा महिला मंडल की प्रोमिला बख्शी, अशोका टेंट हाउस के कुलदीप दुग्गल, पोलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज के कपिल गुप्ता, ओयसिस फेब्रिकेशन के अश्वनी सिगला, प्रताप नगर के सरपंच प्रवीण कुमार अग्रवाल, छछरौली के पूर्व सरपंच राजेश गोयल, विश्व हिन्दू परिषद प्रताप नगर के गौरव गुप्ता, मलिकपुर बांगर के सरपंच राजकुमार, स्माइल फाउंडेशन के संजीव कुमार, सफायर होटल के अनिल कुमार अग्रवाल, जन सेवा मुसिबल के सुभाष को सम्मानित किया। चिकित्सा अधिकारी डा. चारू और डा. गीतांजलि, स्टाफ नर्स पिकी, एएमओ डा. अजय, चालक रमेश व इएमटी डा. आशीष, सैनिटाइजेशन कार्य के लिए सफाई निरीक्षक अमित कुमार, टैक्स इंस्पेक्टर हरजिद्र सिंह छतवाल, फायरमैन ललित कुमार, सफाई कर्मचारी रणबीर सिंह, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए एएसआइ राजकुमार व अमरजीत सिंह, इएसआइ रणदीप सिंह, कांस्टेबल मान सिंह, हेड कांस्टेबल करनैल सिंह व अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं और सैनिकों के परिवारों के सदस्यों एसडीएम दर्शन सिंह और अन्य अधिकारियों ने घर-घर जाकर सम्मानित किया। इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी तथा सीबीएसइ की कक्षा 10वीं व 12वीं की परिक्षाओं में इस वर्ष बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों व विद्यार्थियों को प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। इंडियन पब्लिक स्कूल में मनाया उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस

एसडीएम सुशील कुमार ने इंडियन पब्लिक स्कूल आयोजित उपमंडल स्तरीय 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व उप पुलिस निरीक्षक रणधीर सिंह ने किया।

समारोह में मार्च पास्ट में पुलिस की टुकड़ी, एमएलएन कालेज एनसीसी की टुकड़ी और इंडियन पब्लिक स्कूल की एनसीसी की टुकड़ी को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही टोपरा कलां निवासी युद्ध वीरांगना वीना सैनी को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार भारती पुहाल, बीडीपीओ आरडी साहनी, डीएसपी रणधीर सिंह, बीइओ धर्मेंद्र चौधरी, स्कूल के प्रबंधक ईश मेहता, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर वंदना कांबोज, बलविद्र कौर, मीना कांबोज, रितु, नीता, व ललतेश उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.