Move to Jagran APP

स्टेशन पर खराब सीसीटीवी, शौचालय के टूटे दरवाजे देख पीएसी सदस्य बोले-बिहार भेज देंगे

अंबाला मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी से हो रही है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Jul 2019 09:02 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2019 09:02 AM (IST)
स्टेशन पर खराब सीसीटीवी, शौचालय के टूटे दरवाजे देख पीएसी सदस्य बोले-बिहार भेज देंगे
स्टेशन पर खराब सीसीटीवी, शौचालय के टूटे दरवाजे देख पीएसी सदस्य बोले-बिहार भेज देंगे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

अंबाला मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी से हो रही है। ये आलम तब है जब अकसर इस स्टेशन पर धमाके की धमकी मिलती रही हैं।

दौरा करने पहुंची पीएसी टीम को शौचालयों पर लगे दरवाजे टूटे मिले। जाम सीवर के कारण पानी किसी तरह रोका गया था। प्लेटफार्म के किसी भी स्टाल पर रेट लिस्ट लगी नहीं मिली। पैकेट के बजाय खुले मिले दूध को देखकर सदस्य उबाल खा गए। ये खामियां सोमवार को रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति (पीएसी) को देखने को मिली। गुस्साए समिति सदस्य वीर कुमार यादव ने जिम्मेदार अधिकारी को बिहार तबादला करने की चेतावनी तक दे डाली। उनसे कहा गया कि अगर नौकरी से मन भर गया हो या वापस जाने का हो तो भेज देंगे। समिति के पहुंचने तक भी स्टेशन पर सफाई के कार्य पूरे नहीं हो सके। कर्मचारी रंगरोगन करते दिए। खामियों पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

अगली बार लापरवाही बर्दाश्त नहीं

इनको दूर करने के लिए तीन दिन का समय अधिकारियों को सदस्य दे गए। बोले कि अगली बार औचक निरीक्षण किया जाएगा। यह पहला दौरा था इसलिए अधिकारियों को साथ लेकर चल रहे हैं। अगली बार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 1:55 बजे पहुंची टीम

रेल मंत्रालय सदस्य वीर कुमार यादव टीम के साथ दोपहर 1:55 बजे पहुंचे। छह गाड़ियों का काफिला देख रेल अधिकारी अलर्ट हो गए। सभी परिसर पर पहुंचे। प्रवेश द्वार से ही समिति ने सवाल-जवाब शुरू कर दिए। चार मिनट रुकने के बाद टिकट विडो के नजदीक से होते हुए शौचालय की तरफ बढ़े। यहां दिव्यांग शौचालय के स्लाइडर दरवाजे को हिलाकर देखा ये पूरी तरह से हिल रहा था। दरवाजा हिलने का कारण अधिकारी से पूछा, वे कोई जवाब दिए बिना चुप होकर खड़े हो गए। दरवाजा गिरने की कगार पर है। इसे अधिकारी ने अपनी डायरी में नोट किया। यहां छह मिनट तक रुके रहे। अधिकारियों से यहीं विमर्श किया। 2:10 बजे टिकट विंडो परिसर

टीम ने सीसीटीवी के बारे में जानकारी ली। उनको बताया कि कैमरे डेढ़ वर्ष से खराब हैं। यहां हजारों की संख्या में यात्री आते हैं। आए दिन पुलिस के पास जेब कटने की शिकायत आती है। स्नेचिग की घटनाएं भी हर दूसरे दिन होती हैं। टीम को अधिकारी ने बताया कि इनको लेकर रेलवे मंडल में लिखकर दिया गया। जल्द ये कैमरे ठीक हो जाएंगे। 2:30 बजे प्लेटफार्म नंबर-दो

टीम 2.30 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही वे टी स्टाल पर गए। यहां रुकते ही संचालक से रेट लिस्ट मांगी। रेट लिस्ट मांगने पर फाइल दिखाने लगा। फाइल में रेट लिस्ट नहीं मिली। उनको हिदायत दी कि रेट लिस्ट सामने लगाए। ये नीचे छिपाकर रखने के लिए नहीं है। इससे अगले स्टाल पर बिस्कुट चेक किए। इनके बारे में जानकारी ली। दूसरे स्टाल पर दूध का बर्तन खुला मिला। उन्होंने पूछा कि इसमें कौन सी कंपनी का दूध है। बताया कि पारस कंपनी का है। इस पर संतुष्ट नहीं थे। उनको हिदायत दी कि पैकेट के दूध प्रयोग करें। यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ सहन नहीं होगा। पानी के स्टाल पर डस्टबिन नहीं मिले। तुरंत डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। 2:40 बजे कर्मचारियों से बातचीत

एक तरफ टीम के साथ अधिकारी दौरा कर रहे थे। दूसरी तरफ प्लेटफार्म की दीवार पर कर्मी रंग करने में लगे थे। इस पर सदस्य ने पूछा कि ये काम पहले भी हो सकता था, लेकिन अधिकारी एक दूसरे पर टालते नजर आए। सफेदी पहले भी हो सकती थी। ट्रैक ठीक करने के लिए कर्मी लगाए गए थे। इस काम पर गंभीरता नहीं दिखाई दी। यहां एक थैला लावारिस मिला। आरपीएफ ने जांच की तो इसमें से कपड़े मिले। 2:45 बजे वेटिग हॉल

टीम ने प्रथम श्रेणी के वेटिग हॉल में पहुंची। यहां ऐसी नहीं लगा था। इस पर स्टेशन मास्टर एसके जोशी से बात की। उन्होंने कहा कि हॉल ही में ज्वाइन किया है। जल्द इसके बारे में उच्चाधिकारियों को बताया जाएगा। यहां एक जोड़ भी खुला मिला। इसको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इन प्वाइंटस पर नहीं किया गौर

-महिला शौचालय पर ताला बंद था

-वेटिग हॉल में बैठने के बेंच नहीं

-प्लेटफार्म पर केवल वाटर कूलर एक है।

-सोमवार को भी यात्रियों की भीड़ थी

- इस बारे में कोई बातचीत स्थानीय अधिकारियों से नहीं की

- कुछ नल में पानी का प्रेशर ज्यादा तो कम करने के निर्देश दिए

- दोपहर को यात्री कम मिले, जिनसे टीम बात कर सकती ये दिखा बदलाव

-टीम के दौरे से पार्किंग स्थल के सामने कोई बाइक नजर नहीं आई

-मंदिर के बाहर से शिवभगवान के भक्त हटाए

-ऑटो सिस्टम से लगाए गए- पूरे परिसर को फिनाइल के साथ साफ किया गया

-तीन पुलिसकर्मी बाइक साइड में लगाने के लिए तैनात किए गए

-जगाधरी स्टेशन पर आपका स्वागत है कई बार एनाउंस किया

-लेट गाड़ी के बारे में छह बार एनाउंस

-पुरुष महिला डिब्बे में न बैठे इसकी हिदायत कई बार दी गई इन सुविधाओं की हुई जांच

स्वच्छता, पेयजल, शोचालयों की स्थिति, शेड की व्यवस्था, एस्केटेलर, टिकट खिडकी, ट्रेनों की सफाई व्यवस्था, पंखों की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए व्हील चैयर, गाडियों की समय सारिणी, खानपान की जांच की गई। ये रहे मौजूद

इस टीम में हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता वीर कुमार यादव, दयालदास सोढी और हिमादरी बल शामिल है। 28 से 3 अगस्त तक यह टीम दिल्ली, जयपुर के अंतर्गत आने वाले 18 स्टेशन परिसरों में यात्रियों को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं का निरीक्षण कर रही है। इनके साथ एडीआरएम पंकज गुप्ता, एएस एसके जोशी, भाजपा से सुमित गुप्ता, भारतभूषण जुयाल उपस्थित रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.