Move to Jagran APP

विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से, 8.46 लाख मतदाता करेंगे हार जीत का फैसला

विधानसभा चुनावों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। जगाधरी साढौरा व रादौर विधानसभा के लिए नामांकन एसडीएम कार्यालय में होगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 06:35 AM (IST)
विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से, 8.46 लाख मतदाता करेंगे हार जीत का फैसला
विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से, 8.46 लाख मतदाता करेंगे हार जीत का फैसला

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : विधानसभा चुनावों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। जगाधरी, साढौरा व रादौर विधानसभा के लिए नामांकन एसडीएम कार्यालय में होगा। वहीं यमुनानगर विधानसभा का नामांकन एडीसी कार्यालय में होगा। नामांकन के साथ सामान्य जाति के उम्मीदवार को 10 हजार तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी। 11 से 3 बजे तक होगा नामांकन :

prime article banner

सभी एसडीएम को अपनी विधानसभा का आरओ बनाया गया है। उनके कार्यालय में नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। इसके बाद किसी का भी नामांकन नहीं लिया जाएगा। नामांकन के लिए फार्म नंबर 26 भरना होगा। इसके साथ आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध करवाने होंगे। फार्म में मौजूद सभी कॉलम भरने होंगे। यदि किसी का कॉलम खाली रहा तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। एसडीएम जगाधरी पूजा चांवरिया के अनुसार प्रत्याशी को उस कॉलम में लिखना होगा कि वह उस पर लागू नहीं होता। उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति नामांकन के लिए कार्यालय में आ सकते हैं। 100 मीटर के दायरे के अंदर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। आठ लाख 46669 मतदाता करेंगे मतदान :

इस साल जिला में कुल आठ लाख 46 हजार 669 मतदाता हैं। इनमें चार लाख 54 हजार 262 पुरुष मतदाता है। दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिले में 958 पोलिग स्टेशन हैं। सबसे अधिक साढौरा विस में 258, जगाधरी विस में 239, यमुनानगर विस में 220, रादौर विस में 231 पोलिग स्टेशन हैं। जगाधरी में एक पोलिग स्टेशन का प्रस्ताव चुनाव आयोग में अभी पेंडिग है। हर विधानसभा में पांच-पांच मॉडल पोलिग स्टेशन बनाए जाएंगे। एक-एक पोलिग स्टेशन ऐसा होगा। जिस पर केवल महिलाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी।

यह भी जानें : दिव्यांगों को मिलेगी व्हील चेयर :

कुल मतदाताओं में 6402 दिव्यांग वोटर हैं। 281 वीआइपी व 2580 सर्विस वोटर हैं। इन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी। दिव्यांग वोटरों के लिए व्हील चेयर व उन्हें मतदान केंद्रों पर तक पहुंचाने के लिए रेडक्रॉस सचिव को जिम्मेदारी दी गई है। साढौरा में 1358, जगाधरी में 402, यमुनानगर में 253 व रादौर में 567 सर्विस वोटर हैं। अब नहीं बनेगी किसी की वोट :

18 साल पूरी कर चुका कोई भी युवक फिलहाल नई वोट नहीं बनवा सकेगा। जिस व्यक्ति ने अपना फार्म 24 सितंबर तक जमा करवा दिया था केवल वही इस विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेगा। इनकी वोट बनने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। चुनाव के लिए प्रशासन तैयार : पूजा चांवरिया

एसडीएम जगाधरी एवं आरओ पूजा चांवरिया का कहना है कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव भी एक पर्व की तरह हैं इसलिए इसमें सभी को मतदान करना चाहिए। यही एक जागरुक मतदाता की पहचान है। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 27 सितंबर से चार अक्टूबर तक नामांकन कर सकते हैं। जिला में चारों विधानसभा अनुसार ये हैं मतदाता :

विधानसभा पुरुष महिला कुल

साढौरा 113533 98647 212180

जगाधरी 115379 100656 216035

यमुनानगर 119606 103783 223389

रादौर 104223 90842 195065


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK