Move to Jagran APP

मेगा ब्लॉक : साढ़े नौ घंटे बंद रहा रेल मार्ग

रेलवे की ओर से अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया गया। सहारनपुर में सरसावा के नजदीक शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते गाड़ी बंद की गई थी। रविवार को साढ़े नौ घंटे रेलवे ट्रैक बाधित रहा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 09:37 AM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 09:37 AM (IST)
मेगा ब्लॉक :  साढ़े नौ घंटे बंद रहा रेल मार्ग
मेगा ब्लॉक : साढ़े नौ घंटे बंद रहा रेल मार्ग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : रेलवे की ओर से अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर मेगा ब्लॉक लिया गया। सहारनपुर में सरसावा के नजदीक शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते गाड़ी बंद की गई थी। रविवार को साढ़े नौ घंटे रेलवे ट्रैक बाधित रहा। शाम 5.40 पर आने वाली पैसेंजर 30 मिनट देरी से पहुंची। यात्रियों को गाड़ी के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। ठंड ज्यादा होने से अधिकतर यात्री टिकट विडो के बाहर परिसर में बैठे थे। स्टेशन से बस स्टैंड पर यात्री आते रहे, जिस कारण स्टैंड पर भी काफी भीड़ रही। ब्लॉक के कारण रोडवेज विभाग की आय में दो लाख के करीब इजाफा हुआ।

loksabha election banner

पूछताछ केंद्र के बाहर लगी रही भीड़

परिसर में पूछताछ केंद्र के बाहर यात्रियों की भीड़ लगी रही। रेलवे की ओर से बोर्ड पर सूचना अंकित की गई थी, जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो। इसके बावजूद भी यात्री खिड़की के बाहर डटे हुए थे। शाम को ये भीड़ दिन की अपेक्षा बढ़ गई। यहां खड़े साहिल ने बताया कि उसको अंबाला जाना है। वह बहुत पीछ खड़ा है। उसको बोर्ड स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा। इसलिए वह गाड़ी के बारे में पूछने के लिए खड़ा है। फोटो : 49

बहुत जरूरी काम से जाना है बराड़ा

हमीदा के सुमित ने बताया उसको बहुत जरूरी काम है। इसलिए वह इतनी ठंड में घर से बाहर निकला है। वह दिन में भी आया था। उसको नहीं पता था कि गाड़ी बंद है। उसको बताया गया था 5.40 पर पहली गाड़ी सहारनपुर की ओर से आएगी। फिर से घोषणा की गई कि गाड़ी 30 मिनट देरी से आएगी। इससे उसकी दिक्कत और बढ़ी है। फोटो : 50

सहारनपुर के प्रदीप का कहना है कि उसकी यमुनानगर में ससुराल है। क्योंकि वहां नेट सेवाएं बंद है। इसलिए उसको नहीं पता था कि गाड़ी नहीं चलेगी। वह सुबह बस से यहां बच्चों के लिए कपड़े लेने आया था। इंक्वायरी से उसने पूछताछ की। उसको बताया कि गाड़ी समय से आएगी। यहां आने पर ही सुना कि गाड़ी 30 मिनट देरी से आने की संभावना है। फोटो :51

बरेली जा रहे बंटी ने बताया कि घर जा रहा है। उसको काफी समय बाद छुट्टी मिली है। घर जाने की खुशी में दोपहर को स्टेशन पर आकर बैठ गया था। वह शाम का इंतजार कर रहा है। वह सहारनपुर से बरेली के लिए गाड़ी लेगा। यहां की स्थिति को देखकर उसको नहीं लग रहा कि गाड़ी समय से प्लेटफार्म पर आएगी। फोटो : 52

सरसावा के अब्दूल नफीज ने बताया कि वह राजमिस्त्री है। पांसरा फाटक के पास काम लगाया हुआ है। काम से छुट्टी के बाद घर जा रहा है। गाड़ी आने का समय हर पल बढ़ाया जा रहा है। पहले पांच उसके बाद 10 अब 30 मिनट देरी से बताई जा रही है। गाड़ी नहीं आई तो यमुना पुल पर जाना पड़ेगा। वहां से बस से सफर करना पड़ेगा। पांच के बदले गए रूट

तीन गाड़ियों को रद कर दिया गया, जबकि पांच के रूट बदले गए। 11 गाड़ियां जिनके कैंसल की भी संभावना है। इससे पूर्व आठ दिसंबर को रेलवे की ओर से अंबाला तंदवाल में मरम्मत के चलत नौ घंटे घंटे का ब्लॉक लिया गया था। ये की गई रद

गाड़ी संख्या 64502 अंबाला सहारनपुर एक्सप्रेस, 12063 हांवडा, 12064 जनशताब्दी रद की गई। इनके बदले गए रूट गाड़ी संख्या 14618 सहरसा अमृतसर, 14618 अमृतसर सहरसा, 12357 एक्सप्रेस, 15903 गाड़ी का रूट बदला गया। 22552 दरभंगा अंबाला से चलेगी। जगाधरी स्टेशन पर नहीं आएगी। इनको भी किया कैंसल

गाड़ी संख्या 54541 मेरठ सिटी एक्सप्रेस, 54540 अंबाला निजामुदीन, 54304 अंबाला दिल्ली, 15011 सहारनपुर चंडीगढ़, 15012 चंडीगढ़ लखनऊ, 53539 निजामुदीन अंबाला, 64513 सहारनपुर नंगल डैम, 12054 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12053 हांवड़ा अमृतसर, 14712 श्रीगंगा नगर, 14711 अंबाला से सहारनपुर। इनके भी रद कर दिया गया। इस स्पीड से निकली गाड़ी

सरसावा के नजदीक रेलवे ट्रैक पर शाम साढ़े पांच बजे गाड़ी की स्पीड इस रेलवे ट्रैक पर 20 किमी की रहेगी। 28 दिसंबर तक इस ट्रैक से इस गति से ट्रेन जाएगी। पहली जनवरी से स्पीड 75 किमी प्रतिघंटे से हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.