Move to Jagran APP

गर्मी में खपत बढ़ने से ब्रेकडाउन हो रहे फीडर, रोजाना 250 से ज्यादा शिकायतें, आंधी भी बढ़ा रही परेशानी

जागरण संवाददाता यमुनानगर गर्मी व तापमान के साथ बिजली की खपत बढ़ जाने से निगम के फीडर भी

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 07:37 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 07:37 AM (IST)
गर्मी में खपत बढ़ने से ब्रेकडाउन हो रहे फीडर, रोजाना 250 से ज्यादा शिकायतें, आंधी भी बढ़ा रही परेशानी
गर्मी में खपत बढ़ने से ब्रेकडाउन हो रहे फीडर, रोजाना 250 से ज्यादा शिकायतें, आंधी भी बढ़ा रही परेशानी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : गर्मी व तापमान के साथ बिजली की खपत बढ़ जाने से निगम के फीडर भी ओवरलोड होने लगे हैं। बार-बार फीडर ब्रेकडाउन हो रहे हैं जिससे बिजली कट बढ़ गए हैं। हालांकि बिजली निगम के रिकार्ड के अनुसार अधिकारियों की तरफ से कोई कट नहीं लगाए जा रहे। परंतु बिजली चाहे फीडर के ब्रेकडाउन होने से बंद हो या फिर कट से। इसमें परेशानी दोनों तरफ से उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही है। पहले ही गर्मी ने परेशान कर रखा है।

prime article banner

26 लाख यूनिट तक बढ़ी खपत

जून माह में बिजली की खपत नए-नए रिकार्ड बना रही है। आठ व नौ जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। गर्मी ने लोगों को इतना परेशान किया कि पंखे, कूलर भी बेसअर हो गए थे। आठ जून को जिले में बिजली की 62.25 लाख यूनिट खपत हुई। जबकि वर्ष 2020 में आठ जून को यह खपत मात्र 36.22 लाख यूनिट थी। जबकि गत वर्ष नौ जून को 41.74 लाख यूनिट खपत हुई, जो इस साल बढ़कर 67.53 लाख यूनिट हो गई। 10 जून को गत वर्ष 47.64 लाख यूनिट की खपत थी जो इस बार 69.91 लाख हो गई। 11 जून को बरसात होने से बिजली की मांग कम होने से खपत 60.07 लाख यूनिट पर पहुंच गई।

रोजाना 250 से ज्यादा शिकायतें

फीडर ब्रेकडाउन होने से बिजली बंद हो रही है। बिजली कब आएगी, यह जानने के लिए लोग शिकायत केंद्र में बार-बार फोन कर रहे हैं। बिजली निगम के पास रोजाना आनलाइन व आफलाइन 250 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। टोल फ्री शिकायत नंबर पर शुक्रवार को 261 शिकायतें आईं। जबकि शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे तक 272 शिकायतें आ चुकी थीं। लालद्वारा एरिया में सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर तथा छोटी लाइन पर 10 बजकर 58 मिनट पर बिजली बंद हो गई थी, जो काफी देर बाद चली। नरेंद्र, अशोक, सुमित ने बताया कि कुछ दिन से कट ज्यादा लग रहे हैं। गर्मी ने पहले ही बेहाल कर रखा है।

आंधी भी बढ़ा रही मुश्किल

बिजली कट के साथ-साथ आंधी भी लोगों की दिक्कत बढ़ा रही है। गत 10 दिनों में कई बाद आंधी आ चुकी है। इससे बिजली निगम के 500 से ज्यादा पोल व 77 ट्रांसफार्मर टूट चुके हैं। जिससे घंटों तक बिजली गुल रही। शनिवार तड़के भी आंधी चलने से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तीन घंटे तक गुल रही। जिले में कुल 451 फीडर हैं। इनमें से शनिवार को 27 फीडर ब्रेकडाउन हुए।

निगम कट नहीं लगा रहा : योगराज

बिजली निगम के एसई योगराज ने बताया कि बिजली की खपत बढ़ने पर भी निगम की तरफ से कट नहीं लगाए जा रहे। खराबी या ओवरलोड के कारण फीडर थोड़ी बहुत देर के लिए ब्रेकडाउन हो जाते हैं। जहां से शिकायत आती है कर्मचारी तुरंत फाल्ट दूर करने पहुंच जाते हैं।

जिले में बिजली की खपत लाख यूनिट में

तारीख 2020 2021

7 जून 30.74 55.00

8 जून 36.22 62.25

9 जून 41.74 67.53

10 जून 47.64 69.91

11 जून 50.75 60.07

------

जिले में फीडरों की संख्या

सर्कल कुल कृषि ग्रामीण शहरी

यमुनानगर 208 92 34 32

जगाधरी 243 99 48 33


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.