Move to Jagran APP

जागरण के मंच से हुआ समस्याओं का समाधान, उपायुक्त ने 55 से अधिक समस्याएं सुनीं, मौके पर उपस्थित रहे निगम अधिकारी

हेलो जागरण कार्यक्रम के तहत उपायुक्त मुकुल कुमार दैनिक जागरण कार्यालय जिलावासियों की समस्याएं सुनने पहुंचे। सुबह 11 बजने में चार मिनट बाकी थे। तभी प्रदेश सरकार की चार गाड़ियां आकर कार्यालय के नीचे रुकीं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 06:30 AM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 06:30 AM (IST)
जागरण के मंच से हुआ समस्याओं का समाधान, उपायुक्त ने 55 से अधिक समस्याएं सुनीं, मौके पर उपस्थित रहे निगम अधिकारी
जागरण के मंच से हुआ समस्याओं का समाधान, उपायुक्त ने 55 से अधिक समस्याएं सुनीं, मौके पर उपस्थित रहे निगम अधिकारी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हेलो जागरण कार्यक्रम के तहत उपायुक्त मुकुल कुमार दैनिक जागरण कार्यालय जिलावासियों की समस्याएं सुनने पहुंचे। सुबह 11 बजने में चार मिनट बाकी थे। तभी प्रदेश सरकार की चार गाड़ियां आकर कार्यालय के नीचे रुकीं। उनके पीछे डीसी की गाड़ी आई। उतरते ही डीसी मुकुल कुमार घड़ी देखकर बोले अभी 11 नहीं बजे। वे पहले ही पहुंच गए। सरकारी गाड़ियों से अधिकारी उतरे। डीसी का जागरण टीम ने स्वागत किया। डीसी अधिकारियों के साथ कार्यालय में आए। उनके कुर्सी पर बैठते ही फोन की घंटियां बजने लगीं। एक घंटे तक कॉल का सिलसिला जारी रहा। कार्यक्रम में नगर निगम के ईओ दीपक सूरा, एसई महीपाल सिंह, एक्सईएन मृणाल जायसवाल, एमई और डीडीपीओ शंकर दयाल गोयल भी उपस्थित रहे। इस दौरान बिजली, पेयजल आपूर्ति, सड़कों की जर्जर हालत, ओवरलोड, नशीले पदार्थ की बिक्री, अवैध कब्जों सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं जिला उपायुक्त के समक्ष आई। इस दौरान 55 से अधिक कॉल आई। अधिकांश समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों की डायरी में नोट कराई गई। कुछ का हल मौके पर ही दिया गया। जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया, उनको नोट कर लिया है। उपायुक्त ने जल्दी ही इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। डीसी के जाने के बाद भी कॉल आती रही। भूत माजरा गांव में बिजली के बिल नियमित रूप से नहीं आ रहे। शुभम कुमार।

loksabha election banner

बिजली का बिल हर माह उपभोक्ता को मिलना चाहिए। इस संदर्भ में अभी एसई बिजली निगम से बात कर समस्या समाधान करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दूसरी किस्त नहीं मिली। दीपक कंड्रोली।

इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि के बारे में मैं अभी बात करता हूं। जल्द दूसरी किस्त मिल जाएगी जमीन पर नाजायज कब्जा सीएम विडो पर शिकायत देने के बाद नहीं हटाया गया। महेंद्र सिह, चगनौली।

संबंधित दस्तावेज सहित सोमवार को आफिस में मिले। आपकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। मैं गरीब महिला हूं। आवेदन के बाद भी बीपीएल नहीं मिला। अमीर लोगों के कार्ड बने हैं। महेंद्रू, बूड़िया।

बीपीएल राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। नगर निगम कार्यालय में ईओ दीपक सूरा से आकर मिले। जिन अमीरों के कार्ड बने उनके नाम भी बताए। नगर निगम कार्यालय में सीएलयू के लिए आवेदन किया था। कई माह बाद भी नहीं मिला। रेखा सिंह, तेजली

आपकी फाइल का स्टेटस पता करता हूं। नगर निगम अधिकारी का फोन आपके पास आएगा। जब से बिजली के मीटर घरों से बाहर निकले हैं कई गुणा अधिक बिल आ रहा है। संदीप सरस्वती नगर, सतीश कुमार गढ़ी गोसाई।

इस बारे एसई बिजली निगम से बात करेंगे। जठलाना से रादौर मार्ग ओवरलोड के कारण जर्जर हो चुका है। लाभ सिंह नाचरौन, अंकित कुमार मंधार, शेर सिंह जठलाना

ओवरलोड पर अंकुश लगाने के लिए आरटीए को आदेश दिए गए हैं। सड़क की मरम्मत ठंड कम होने पर करा दी जाएगी। शहर में सरकारी रेट से कम दामों पर शराब बेची जा रही है। इससे कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। अंदेशा है कि यह शराब भी घटिया है। मुकेश

एरिया बताए इस संदर्भ में डीईटीसी से बात करेंगे। आबकारी नियमों की पालना की जानी चाहिए।

एनएच 344 पर करेहड़ा चौक के पास ट्रक चालकों ने ट्रक अड्डा बना दिया है। आवागमन में दिक्कत। रामबीर चौहान उन्हेडी

मैं अभी अधिकारियों से बात करता हूं। यहां ट्रक नहीं खड़े होने दिए जाएंगे। सेक्टर 17 में मकान नंबर 2244 के पास निकासी अवरुद्घ है। एसई मित्तल

निगम अधिकारी तक आपकी समस्या पहुंच चुकी है। जल्द समाधान होगा। पाबनी कला बस स्टॉप के पास पुराने पेड़ खड़े हैं। हादसे का कारण बन सकते हैं। मास्टर बच्चन सिंह

इस बारे वन विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। गांव में कई माह से ट्रांसफार्मर खराब है। ये ओवरलोड भी है। अमरजीत टोपरा खुर्द

आपकी समस्या का समाधान जल्द करा दिया जाएगा। मेरी जमीन पर आठ वर्ष से अवैध कब्जा है। खुले दरबार में शिकायत के बाद भी समाधान नहीं। अमीषा, साढौरा

किसी भी कार्य दिवस में मुझे संबंधित दस्तावेज सहित मिलें। आपकी समस्या जल्द दूर कराई जाएगी। काठगढ़ से उत्तमवाला गांव में सड़ट टूटी है। धर्मपाल पूर्व सरपंच

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। सड़क जल्द ठीक होगी। चोपड़ा गार्डन में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। सर्दी में भी दिक्कत है। नरेंद्र कुमार।

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समस्या प्रेषित कर दी गई। बिलासपुर में काली माता मंदिर के पास शौचालय तीन साल से बंद पड़े हैं। नरेंद्र बिलासपुर

इस बारे में सरपंच से स्पष्टीकारण मांगा जाएगा। जगाधरी की मनोहर कॉलोनी में लंबे समय से जर्जर पड़ी है। रविद्र

नगर निगम के अधिकारी मेरे पास बैठे हैं। आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा ।

पथराला नदी पर पुल न होने के कारण मद्दीपुर वासियों को परेशानी हो रही है। जयपाल मद्दीपुर

पथराला नदी पर पुल बनाए जाने को लेकर सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। शहर के शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों पर दिशा सूचक साइन बोर्ड नहीं है। जिस कारण हादसे हो रहे हैं। आशीष मित्तल, जगाधरी

नगर निगम के अधिकारी मेरे पास ही बैठे हैं। उनको अवगत करा दिया गया है। जल्दी यह व्यवस्था हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.