Move to Jagran APP

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान व हवन

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रविवार को जिले में सामजिक धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किए। चेलेंज यूथ क्लब ने जयंती पर रक्तदान शिविर मुकंदलाल सिविल अस्पताल में आयोजित किया। इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने व अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोशन राणा ने की। नेताजी के चित्र पर पुष्पार्पित करके व वंदे मातरम भारत माता के जयघोष से शिविर का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:08 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:08 PM (IST)
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान व हवन
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान व हवन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रविवार को जिले में सामजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किए। चेलेंज यूथ क्लब ने जयंती पर रक्तदान शिविर मुकंदलाल सिविल अस्पताल में आयोजित किया। इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने व अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोशन राणा ने की। नेताजी के चित्र पर पुष्पार्पित करके व वंदे मातरम, भारत माता के जयघोष से शिविर का शुभारंभ किया गया। डा. दहिया ने कहा कि नेताजी व अन्य शहीदों की कुर्बानियों से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मौके पर डा. निशा, डा. रजनी, आरसी गुप्ता, राम लखन, सत्यम सुंदर, रोशन लाल व सुरेंद्र कुमार थे। प्रतियोगिताओं के माध्यम शहीदों को याद किया

loksabha election banner

सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में सुभाष चंद्र बोस की जयंती व गणतंत्र दिवस के बारे आनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई। जिसमें कक्षा छठी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों देश भिक्त गीत, कविता, पोस्टर मेकिग, स्लोगन आदि में प्रतिभा दिखाई। कनिष्ठ वर्ग में अंकुश प्रथम, कार्तिक द्वितीय व वरुण तृतीय रहा। वरिष्ठ वर्ग में वैशाली प्रथम, स्वाति द्वितीय व वंशिका तृतीय रही। प्रधानाचार्य सुमित जिदल ने नेताजी के बारे विचार प्रकट किए। नेताजी के जयंती पर बांटे गर्म कपडे़

सरस्वती नगर : गांव सबलपुर में पूर्व जिला परिषद सदस्य रीता रानी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जरूरतमंदों को कपड़े बांटे। उन्होंने कहा कि नेता जी ने सभी धर्म व जाति के लोगों को साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी। मौके पर कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार, लवली आदि मौजूद थे। गांव ऊंचा चांदना में कांग्रेसी नेता परमजीत धीमान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई व उनके पदचिह्नों पर चलने के प्रेरित किया। फोटो 26

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी की जयंती

बिलासपुर: गांव छोली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई।जिला कार्यकारणी सदस्य अश्वनी मंगला, सरपंच सुरजीत सिंह, विधुर अत्री, मदन सैनी, दिनेश शर्मा सहित ग्रामीणों ने सुभाष नेता जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अश्वनी मंगला ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

उधर, हिदुस्तान स्काउट एवं गाइड टीम की ओर से भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। नेताजी की तस्वीर पर पुष्पार्पित करके व दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीओसी कब पवन कुमार ने की। एसडीसी सिम्मी चौहान ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर स्काउट मास्टर अमित गुप्ता, अमित वत्स , मुकेश शर्मा, सतीश कुमार, बलबीर सिंह, रायसिंह व जयप्रकाश थे। नेताजी की जयंती पर हवन किया

प्रतापनगर: आर्य समाज मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हवन किया गया। समाजसेवी राजीव गर्ग व उनकी धर्मपत्नी दीपा गर्ग मुख्य यजमान रहे। महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर आहुति डाली गई। जन कल्याण समिति प्रताप नगर के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने नेता जी की जीवनी बताई। मौके पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व अनिल वालिया थे।

नेताजी के चित्र पर पुष्पार्पित किए छछरौली:प्रताप नगर के गांव शहजादवाला में आजाद हिद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मौजूद सदस्यो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सरपंच प्रतिनिधि विजय ने शहीद परिवारो के सदस्यों को सममानित किया। उन्होंने कहा कि हमे नेताजी के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। नेताजी ने आजाद हिद फौज का गठन कर देश के लिए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर बाबूराम, राजेश, जसवीर, अंगूरा, राकेश कुमार, सोरन, निर्मल कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.