Move to Jagran APP

ग्रामीण से फिर पिछड़े शहरी मतदाता, जाटांवाला में 96.6 तो सेक्टर-17 में 50.4 प्रतिशत पर सिमटे

शहरी के लोग ग्रामीण मतदाताओं से एक बार फिर पीछे रह गए। ग्रामीण मतदाता जहां लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे तो दूसरी तरफ शहरवासियों ने मतदान केंद्रों से दूरी बनाए रखी। बताया जा रहा है कि तीन दिन की छुट्टी होने के कारण शहरी मतदाता वोट डालने की बाहर चले गए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 08:40 AM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 08:40 AM (IST)
ग्रामीण से फिर पिछड़े शहरी मतदाता, जाटांवाला में 96.6 तो सेक्टर-17 में 50.4 प्रतिशत पर सिमटे
ग्रामीण से फिर पिछड़े शहरी मतदाता, जाटांवाला में 96.6 तो सेक्टर-17 में 50.4 प्रतिशत पर सिमटे

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : शहरी के लोग ग्रामीण मतदाताओं से एक बार फिर पीछे रह गए। ग्रामीण मतदाता जहां लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे तो दूसरी तरफ शहरवासियों ने मतदान केंद्रों से दूरी बनाए रखी। बताया जा रहा है कि तीन दिन की छुट्टी होने के कारण शहरी मतदाता वोट डालने की बाहर चले गए। जगाधरी विधानसभा की बात करें तो कुल 239 बूथ हैं। इसके 1 से 133 बूथ गांवों में हैं। लेकिन जैसे ही बूथ 135 से गुलाब नगर में एंट्री करते हैं तो मतदान लगातार घटता जाता है। सेक्टर-17 व 18 शहर का सबसे पाश एरिया है। इन सेक्टरों में नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन तक सभी रहते हैं। फिर भी दोनों सेक्टरों में अधिकतम 59.6 व न्यूनतम 50.4 प्रतिशत मतदान ही हुआ। इससे एक बात साफ है कि निर्वाचन आयोग व प्रशासन को ग्रामीण की बजाय शहर में जागरूकता अभियान चलाने की ज्यादा जरूरत है।

loksabha election banner

जगाधरी विधानसभा के इन बूथों पर हुआ 93 प्रतिशत से अधिक मतदान :

डारपुर गांव के बूथ 4 पर 96.5 प्रतिशत, जाटांवाला के बूथ 6 पर 96.6 प्रतिशत, कांसली के बूथ 7 पर 93.8 प्रतिशत, कलेसर के बूथ 8 पर 93.6 प्रतिशत, मेघूवाला के बूथ 11 पर 94.2, सीपियांवाला के बूथ 14 पर 95.2, नागलपत्ति के बूथ 25 पर 95.4, बूथ 26 पर 95.8, राइयांवाला के के बूथ 27 पर 96, बहादुरपुर के बूथ 31 पर 93.9, मुजाफतकलां के बूथ 44 पर 93.2, दसौरा के बूथ 67 पर 93.6, चुहड़पुर कलां के बूथ 77 पर 93, दड़वा के बूथ 78 पर 94.2, बेगमपुर के बूथ 81 व 82 पर 93.4, भीलपुरा के बूथ 83 पर 93.2, गनौला के बूथ 102 पर 93, जड़ौदी के बूथ 134 पर 93.3, जयधरी के बूथ 221 पर 94, लाहौरीवाला के बूथ 229 पर 95, बड़ा दमोपुरा के बूथ 236 पर 93.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन बूथों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान

सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के बूथ 194 पर 59 प्रतिशत, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में बूथ 176 पर 57.4, बूथ 177 पर 55.5, राजकीय मिडल स्कूल लेबर कॉलोनी के बूथ 198 पर 59.7, केन ग्रोवर सोसाइटी में बूथ 202 पर 57.4, सेक्टर-18 के राजकीय प्राइमरी स्कूल के बूथ 205 पर 53.3, बूथ 206 पर 59.6, बूथ 207 पर 58.5, सेक्टर-17 के कम्युनिटी सेंटर के बूथ 209 पर 50.9, विश्वास पब्लिक स्कूल के बूथ 211 पर 52.4, बूथ 212 पर 54.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

साढौरा में इन बूथों पर इतना हुआ मतदान

साढौरा विधानसभा के बूथ 131 पर 74 प्रतिशत, बूथ 56 पर 79, पम्मूवाला मे बूथ 5 पर 90 प्रतिशत, छौली गांव में 80 प्रतिशत, पिलखनवाला के बूथ 72 पर 87, गांव गलौरी के बूथ एक पर 82, बिहटा में बूथ 76 पर 85, कोटला में बूथ 30 पर 87, अहड़वाला में बूथ 119 पर 92, संधाय में बूथ 83 पर 90, मारवा कलां के बूथ 110 पर 82.12, 111 पर 78.20, 112 पर 75, 113 पर 85.5, साढौरा में डीएवी स्कूल में बने बूथ 57 पर 70.5, जैन स्कूल के बूथ 53 में 58, बूथ 54 पर 59.4 प्रतिशत, 59 पर 59, 60 पर 59.9, 62 पर 66.4, 58 पर 64.7, 55 पर 69.4, 56 पर 62.3, 63 पर 59.9, 64 पर 66, बूथ 65 पर 63.6 व बूथ 66 पर 69.8 प्रतिशत मतदान हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.