बिजली निगम के अधिकारियों के साथ कार्यालय में घुसकर की गाली गलौज
जागरण संवाददाता यमुनानगर बिजली का बिल न भरने पर ग्रीन विहार कालोनी में कनेक्शन काटने ग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिजली का बिल न भरने पर ग्रीन विहार कालोनी में कनेक्शन काटने गए बिजली निगम के लाइनमैन (एलएम) रवि भूषण व रजनीश कुमार के साथ फोन पर गाली-गलौज की गई। आरोप सर्वजीत सिंह नाम के व्यक्ति पर लगा है। आरोपित ने खुद को एक राजनीतिक पार्टी से बताते हुए लाइनमैनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह आरोपित बिजली निगम के कार्यालय भी पहुंचा और जेई व अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की। घटना 31 दिसंबर की है, लेकिन बिजली निगम के एसडीओ नीलांशु दूबे की ओर से अब पुलिस को शिकायत दी है। बूड़िया गेट चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम जगाधरी के सब अर्बन एसडीओ नीलांशु दूबे ने शिकायत दी है कि एलएम रवि भूषण और रजनीश कुमार ग्रीन विहार कालोनी में बिजली बिल भरने के लिए उपभोक्ता का कनेक्शन काटने गए थे। यहां पर हरबंश-बलजीत सिंह के नाम से कनेक्शन है।इसका तीन लाख 89 हजार 191 रुपये बिल बकाया है। इस बारे में उपभोक्ता को फोन पर भी सूचित किया गया था। उसे बताया गया था कि बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब यहां पर एलएम पहुंचे, तो उनके पास सर्वजीत सिंह नाम के व्यक्ति का काल आया। आरोप है कि उसने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और भला बुरा कहा। 31 दिसंबर को सर्वजीत उनके आफिस में आया। वह रेवेन्यू सेक्शन में आकर सीए और एसडीओ का नाम लेकर गालियां देने लगा। इसी दौरान वहां पर जेई सुदेश कुमार आ गए। आरोप है कि उन्हें भी गालियां दी गई। आफिस के कर्मचारियों ने किसी तरह से सर्वजीत को समझाकर उसे वहां से भेजा।
Edited By Jagran