Move to Jagran APP

कालेजों में 9804 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख छह सितंबर तक बढ़ी

कालेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कम होने के कारण डीएचई ने आखिरी तारीख को अब छह सितंबर तक बढ़ा दिया है। जिला के पांच राजकीय व छह एडिड कालेजों में वीरवार दोपहर तीन बजे तक 9804 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। रजिस्ट्रेशन के बाद अब कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होनी थी परंतु देर शाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने के आदेश जारी हो गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Sep 2021 07:41 AM (IST)Updated: Fri, 03 Sep 2021 07:41 AM (IST)
कालेजों में 9804 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख छह सितंबर तक बढ़ी
कालेजों में 9804 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख छह सितंबर तक बढ़ी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कालेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कम होने के कारण डीएचई ने आखिरी तारीख को अब छह सितंबर तक बढ़ा दिया है। जिला के पांच राजकीय व छह एडिड कालेजों में वीरवार दोपहर तीन बजे तक 9804 रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। रजिस्ट्रेशन के बाद अब कालेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू होनी थी परंतु देर शाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने के आदेश जारी हो गए। 7635 सीटों पर होने हैं दाखिले :

loksabha election banner

जिला में पांच राजकीय व छह एडिड समेत कुल 11 कालेज हैं। इन कालेजों में स्नातक की कुल 7435 सीटें हैं। इसके अलावा एक सेल्फ फाइनेंस कालेज गुर्जर कन्या महाविद्यालय देवधर है। इसमें स्नातक की 200 सीटें हैं। वहीं, गुरु नानक खालसा कालेज व गुरु नानक ग‌र्ल्स कालेज संतपुरा दोनों अल्पसंख्यक श्रेणी में आते हैं। इसलिए इनमें बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे दाखिला लिया जा सकता है। कालेजों में विद्यार्थियों द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का काम भी साथ के साथ चल रहा है। एमएलएन कालेज यमुनानगर में 1900 सीटों के लिए सबसे ज्यादा 3704 रजिस्ट्रेशन, जबकि सबसे कम प्रतापनगर में 60 सीटों के लिए मात्र 48 रजिस्ट्रेशन हो पाए हैं। अब नया शेड्यूल होगा जारी:

अब मेरिट लिस्ट व फीस जमा कराने का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। जबकि पहले शेड्यूल के अनुसार आठ सितंबर को पहली मेरिट सूची जारी होनी थी। जिसे जिसके लिए नौ से 13 सितंबर तक फीस जमा कराई जा सकती थी। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को जारी होनी थी। अब मेरिट लिस्ट जारी होगी : बलजीत कौर

राजकीय कालेज छछरौली की प्राचार्या बलजीत कौर का कहना है कि दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का वीरवार को आखिरी दिन था। अब डीएचई की तरफ से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट आठ सितंबर को जारी होगी। राजकीय कालेजों पर विद्यार्थियों का विश्वास बढ़ा है। राजकीय कालेजों में हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। किस कालेज में कितनी सीटें व रजिस्ट्रेशन कालेज सीट रजिस्ट्रेशन

राजकीय कालेज छछरौली 880 968

राजकीय कालेज अहड़वाला 360 635

राजकीय कालेज रादौर 290 693

राजकीय कालेज सरस्वतीनगर 240 155

राजकीय कालेज प्रतापनगर 60 48 एडिड कालेज :

एमएलएन रादौर 320 357

महाराजा अग्रसेन कालेज जगाधरी 900 1130

एमएलएन यमुनानगर 1180 3704

डीएवी ग‌र्ल्स कालेज यमुनानगर 2165 1402

डीएवी कालेज साढौरा 380 302

हिदू ग‌र्ल्स कालेज 660 410 नोट: सीटों की संख्या डीएचई के पोर्टल से ली गई हैं और रजिस्ट्रेशन आंकड़ा दोपहर तीन बजे तक का है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.