Move to Jagran APP

30662 युवक पहुंचे कांस्टेबल की परीक्षा देने, शहर में रहा जाम

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से रविवार को जिले में पुलिस विभाग की पुरुष कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह व शाम दो चरणों में 48672 युवकों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 30662 युवक ही परीक्षा देने पहुंचे। 18010 युवक अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Dec 2018 01:26 AM (IST)Updated: Mon, 24 Dec 2018 01:26 AM (IST)
30662 युवक पहुंचे कांस्टेबल की परीक्षा देने, शहर में रहा जाम
30662 युवक पहुंचे कांस्टेबल की परीक्षा देने, शहर में रहा जाम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से रविवार को जिले में पुलिस विभाग की पुरुष कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह व शाम दो चरणों में 48672 युवकों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 30662 युवक ही परीक्षा देने पहुंचे। 18010 युवक अनुपस्थित रहे। तीन युवक ओएमआर शीट की कमीशन कॉपी अपने साथ ले गए जिनके खिलाफ थाना में एफआइआर दर्ज की गई है। दो चरणों में हुई परीक्षा के लिए जिले में 82 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान शहर थम सा गया। सड़कों पर जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

तीन के खिलाफ एफआइआर

चौधरी देवी लाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन जगाधरी के केंद्र अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र ने थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक एचएसएससी की तरफ से पुरुष कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। कमरा नंबर 22 में सुरभि बतरा व कमरा नंबर 15 में संदीप कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। परीक्षा खत्म होने के बाद रेवाड़ी के गांव गोकल गढ़ सिटी निवासी पंकज, रोहतक की तहसील महम के गांव सिसरा खसिटी निवासी ¨रकू व जिला मेवात की तहसील नगीना के गांव फर्कपुर निवासी शाहिद ओएमआर शीट की कमीशन कॉपी अपने साथ ले गए। दोनों टीचरों ने परीक्षा खत्म होने के बाद जब जांच की तो कॉपी गायब मिली। शिक्षकों ने सारी बात से उन्हें अवगत कराया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद तीनों पर एफआइआर दर्ज की गई।

62.99 प्रतिशत रही हाजिरी

परीक्षा के लिए 82 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम को 3 बजे से 4.30 बजे परीक्षा होनी थी। यमुनानगर में 61, बिलासपुर में 12 व रादौर में 9 केंद्र बनाए गए। यमुनानगर में एक चरण में 17904, बिलासपुर में 3696 व रादौर में 2736 युवकों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 48672 में से 30662 युवक ही परीक्षा देने पहुंचे थे। इस तरह 62.99 युवकों ने ही परीक्षा दी।

22 इंस्पेक्टर थे फ्लाइंग में

भीड़ ज्यादा होने के कारण पिछली बार आवेदकों को बसों की छतों पर बैठकर भी सफर करना पड़ा था। ऐसे में काफी यात्री बेटिकट भी होते हैं। बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए रोडवेज ने 22 इंस्पेक्टरों की फ्लाइंग लगाई थी। इन टीमों विभिन्न रूटों पर बसों की चे¨कग की। इसके अलावा 20 इंस्पेक्टरों की ड्यूटी बस स्टैंड यमुनानगर पर लगाई थी, ताकि ये यात्रियों की संख्या के हिसाब से रूटों पर बसें लगवा सकें।

बस स्टैंड पर नहीं थी पैर रखने की जगह

पुरुष कांस्टेबल परीक्षा के लिए 30662 युवक महेंद्रगढ़, झज्जर, जींद, मेवात, कुरुक्षेत्र समेत अन्य जिलों से आए थे। वे अपने साथ सहयोगियों को भी लेकर आए थे। परीक्षा देने के बाद जब ये लोग बस स्टैंड पर आए तो वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी। सुबह परीक्षा जल्दी होने के कारण आवेदक एक दिन पहले ही आ गए थे। रातभर वे ठिकानों के लिए सड़कों पर भटकते रहे। किसी ने गुरुद्वारे तो किसी ने मंदिर में शरण ली। दोपहर 12 जैसे ही परीक्षा खत्म हुई तो बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगी। एक साथ दर्जनों बसें चलने से बस स्टैंड गेट के बाहर, वर्कशॉप रोड, कमानी चौक पर जाम लग गया। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए बस स्टैंड गेट के बाहर तीन पुलिसकर्मी व कमानी चौक से पहले वर्कशॉप रोड पर चार पुलिसकर्मी लगाए गए थे। वर्कशॉप रोड पर भी आधा किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। बस स्टैंड के अंदर प्राइवेट वाहनों को रोकने के लिए गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

परीक्षा शांतिपूर्ण हुई

एसडीएम जगाधरी भारत भूषण कौशिक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। जगाधरी में तीन युवक ओएमआर शीट की कमीशन कॉपी अपने साथ ले गए हैं, जिनके खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करवाई गई है। ये रही परीक्षा की स्थिति

यमुनानगर- जगाधरी (सुबह)

कुल आवेदक 17904

उपस्थित 11679

अनुपस्थित 6225

प्रतिशत 65.23 यमुनानगर-जगाधरी (शाम)

कुल आवेदक 17904

उपस्थित 11033

अनुपस्थित 6871

प्रतिशत 61.62 बिलासपुर (सुबह)

कुल आवेदक 3696

उपस्थित 2322

अनुपस्थित 1374

प्रतिशत 62.82 बिलासपुर (शाम)

कुल आवेदक 3696

उपस्थित 2160

अनुपस्थित 1527

प्रतिशत 58.68 रादौर (सुबह)

कुल आवेदक 2736

उपस्थित 1777

अनुपस्थित 959

प्रतिशत 64.94 रादौर (शाम)

कुल आवेदक 2736

उपस्थित 1691

अनुपस्थित 1045

प्रतिशत 61.08।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.