Move to Jagran APP

जगमग योजना से जुड़े जिले के 130 गांव

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के दूसरे चरण में 130 गांवों को जोड

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 May 2017 11:28 PM (IST)Updated: Tue, 09 May 2017 11:28 PM (IST)
जगमग योजना से जुड़े जिले के 130 गांव
जगमग योजना से जुड़े जिले के 130 गांव

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के दूसरे चरण में 130 गांवों को जोड़ा गया। प्रथम चरण में 31 गांवों को शामिल किया गया था। 130 में से 114 गांवों में कार्य पूरा कर लिया है। शेष नौ गांवों में कार्य प्रगति पर है।

prime article banner

अधिकारियों की माने तो तीसरे चरण में 82 गांवों को जोड़ा गया है, जिनमें से 80 गांवों में कार्य चल रहा है। यह कार्य 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बता दे कि जिले में तीन वर्ष के दौरान बिजली की बड़ी लाइन तथा 121.71 किलो मीटर लम्बी लाइन बिछाई गई है। अक्टूबर 2014 से मार्च 2017 तक की अवधि के दौरान बिजली निगम सर्कल में 18805 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन, 483 औद्योगिक इकाइयों को बिजली के नए कनेक्शन तथा किसानों को अपने खेतों की ¨सचाई करने के लिए 2598 नए ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही उक्त अवधि में 2372 नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 7511 खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए बिजली लगाए गए हैं।

जिला उपायुक्त आरएस खरब ने बताया कि बिजली के बिना असंख्य कार्य पूरे करने असंभव है। औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देने में बिजली की अहम भूमिका रही है। परंतु बिजली की बचत करना भी जरूरी है, क्योकि बिजली की बचत ही इसका उत्पादन है। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है जब बिजली उपकरणों की आवश्यकता न हो तो उपकरणों को बंद अवश्य कर दे।

विद्युत निगम के एसई आरके खन्ना ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति के लिए एक जुलाई 2015 को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना लागू की गई है, जिसके तहत यमुनानगर सर्कल में प्रथम चरण में 31 गांवों को शामिल कर इस योजना को निर्धारित समय में पूरा किया गया। दूसरे चरण में 130 गांव को इस योजना से जोड़ा गया, जिसमें से 114 गंावों में कार्य पूरा कर लिया है व शेष 9 गांवों में कार्य प्रगति पर है, जिसके शीघ्र पूरा होने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.