Move to Jagran APP

संक्रमित घटे, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

जिले में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है इसके साथ ही रोजाना ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। संक्रमितों के सापेक्ष ठीक होने वाले दोगुने के करीब हैं। शुक्रवार को जिले में 246 नए संक्रमित सामने आए जबकि 560 लोग ठीक हुए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 11:32 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 11:32 PM (IST)
संक्रमित घटे, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
संक्रमित घटे, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिले में अब कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, इसके साथ ही रोजाना ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। संक्रमितों के सापेक्ष ठीक होने वाले दोगुने के करीब हैं। शुक्रवार को जिले में 246 नए संक्रमित सामने आए जबकि 560 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर रोजाना घट-बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को जहां संक्रमण दर इस सीजन में सर्वाधिक उच्च स्तर 98 प्रतिशत से अधिक थी तो शुक्रवार को यह घटकर 20 प्रतिशत पर आ गई। शुक्रवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

loksabha election banner

उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के 246 नए पाजिटिव केस मिले, जबकि 560 व्यक्ति कोरोना को हराकर ठीक हुए। संक्रमितों में बीपीएस महिला मेडिकल कालेज अस्पताल खानपुर कलां के तीन डाक्टर भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना वायरस के पाजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 56,566 हो गया है। शुक्रवार को गोहाना के वार्ड नंबर-13, विष्णु नगर के रहने का रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से 263 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक जिला में 54 हजार 695 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अब कोरोना के 1,608 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 1,569 कोरोना पाजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जनवरी में संक्रमण की स्थिति

तारीख------------नए मरीज----------ठीक हुए

15 जनवरी---------403-------------322

16 जनवरी---------414-------------182

17 जनवरी---------799-------------253

18 जनवरी---------326-------------420

19 जनवरी---------649-------------514

20 जनवरी---------559-------------403

21 जनवरी---------590-------------422

22 जनवरी---------604 ------------799

23 जनवरी---------560 ------------326

24 जनवरी---------332-------------649

25 जनवरी---------183-------------559

26 जनवरी---------391-------------590

27 जनवरी---------492-------------604

28 जनवरी---------246-------------560

मौसम में सुधार के साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ने की उम्मीद

जनवरी की शुरुआत में जिले में मौसम खराब चल रहा था। बारिश, कोहरे और कड़ाके की सर्दी के कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित हो गया। बहुत कम लोग और किशोर केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा रहे थे। शुक्रवार सुबह से धूप खिली रही। वैक्सीनेशन की जिला नोडल अधिकारी डा. नीरज यादव ने बताया कि खराब मौसम और कोरोना संक्रमण के कारण जिले में टीकाकरण अभियान धीमा हो गया था, अब मौसम में सुधार के बाद वैक्सीनेशन बढ़ने की उम्मीद है। शुक्रवार को 3,695 लोगों को लगे टीके

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोविड रोधी वैक्सीन का आंकड़ा 20,99,563 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 62 टीकाकरण बनाए हैं, जहां पर निश्शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 12 लाख 38 हजार 598 को पहली और आठ लाख 55 हजार 780 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 4,597 लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है। वहीं आइटीबीपी के गांव नाथूपुर सबौली स्थित कैंप में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर अधिकारियों और जवानों का टीकाकरण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.