Move to Jagran APP

13 दिन में ही दहाई से सैकड़ों में पहुंच गए कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा आठ सौ पहुंच चुका है। जिले में 13 दिन पहले पांच जनवरी तक संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा दहाई तक ही था लेकिन अब यह सैकड़ों में पहुंच चुका है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 06:40 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 07:29 PM (IST)
13 दिन में ही दहाई से सैकड़ों में पहुंच गए कोरोना संक्रमित
13 दिन में ही दहाई से सैकड़ों में पहुंच गए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा आठ सौ पहुंच चुका है। जिले में 13 दिन पहले पांच जनवरी तक संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा दहाई तक ही था लेकिन अब यह सैकड़ों में पहुंच चुका है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के टेस्ट बढ़ाए जाने के बाद संक्रमण दर गिरी है। मंगलवार को 326 नए संक्रमित मिले हैं और 420 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को जिले की संक्रमण दर दिल्ली-एनसीआर के साथ ही प्रदेश में सबसे अधिक थी।

loksabha election banner

उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि मंगलवार को जिले में 420 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए और 326 नए संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कोरोना वायरस के पाजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा 51,959 हो गया है। अब तक जिले में 49,269 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में 2,433 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 2,393 कोरोना पाजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। मंगलवार को जांच की स्थिति

आरटीपीसीआर

कुल जांच----------1,595

रिपोर्ट आई---------1,832

संक्रमित मिले--------291 रैपिड एंटीजन टेस्ट

कुल जांच----------405

रिपोर्ट आई---------405

संक्रमित मिले--------35

कुल संक्रमण दर------15.88 प्रतिशत जनवरी में संक्रमण की स्थिति

तारीख-------नए मरीज

एक जनवरी------31

दो जनवरी-------05

तीन जनवरी------11

चार जनवरी-------33

पांच जनवरी-------131

छह जनवरी--------130

सात जनवरी-------191

आठ जनवरी-------143

नौ जनवरी---------146

10 जनवरी--------322

11 जनवरी---------182

12 जनवरी---------252

13 जनवरी---------420

14 जनवरी---------512

15 जनवरी---------403

16 जनवरी---------414

17 जनवरी---------799

18 जनवरी---------326 सिर्फ लक्षण वाले मरीजों के टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग का इस बार लक्षण वाले मरीजों की जांच पर ही जोर है। इससे संक्रमण दर बढ़ रही है। सोमवार को जिले में 1,141 लोगों की जांच की गई थी, इनमें से 799 लोग संक्रमित मिले। सोमवार को जिले में कोरोना की संक्रमण दर 81.38 प्रतिशत थी जो दिल्ली-एनसीआर के साथ ही प्रदेश में सबसे अधिक थी। मंगलवार को संक्रमण दर में सुधार देखने को मिला, यह 15.88 प्रतिशत रही। सिविल सर्जन का कहना है कि पिछली बार संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के भी टेस्ट किए जाते थे लेकिन अब सिर्फ लक्षण वालों के टेस्ट हो रहे हैं, इससे संक्रमण दर बढ़ रही है। हर संक्रमित को फोन कर हाल-चाल पूछ रहे डाक्टर

इस बार हल्के लक्षण होने के कारण मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने खंड वार डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारी लगाई है। डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रोजाना अपने-अपने खंड में मिले संक्रमितों को फोन कर उनका हाल-चाल पूछते हैं और दवा व आराम करते हुए होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने को कहते हैं। इसके साथ ही डाक्टर मरीजों को उपचार के लिए होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवा रहे हैं। कोरोना के मरीजों में हल्का बुखार, खांसी-जुकाम, गले में खराश जैसे लक्षण ही सामने आ रहे हैं। मरीजों को घर में उपचार लेने की सलाह दी जा रही है। डाक्टर फोन पर मरीजों की निगरानी करते हैं और तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे रहे हैं। लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवानी चाहिए, यह कोरोना से ठीक होने में मददगार हैं।

- डा. जयकिशोर, सिविल सर्जन, सोनीपत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.