48 हजार रुपये का टीका लगाकर बचाई लकवा की मरीज की जान
नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डा. शैलेंद्र राणा ने एक लकवा की मरीज को समय पर महंगा टीका लगाकर उसकी जान बचाई।

जागरण संवाददाता, सोनीपत : नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डा. शैलेंद्र राणा ने एक लकवा की मरीज को समय पर महंगा टीका लगाकर उसकी जान बचाई। महिला और उसका पति दिहाड़ी-मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर करते हैं। महिला के लकवा ग्रस्त होने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टीका लगने के बाद महिला उठकर चलने-फिरने लगी। उसकी हालत ठीक है।
गांव झुंडपुर के प्रदीप की 45 वर्षीय पत्नी गीता ने बताया कि गांव में ही किसानों के यहां पर दिहाड़ी पर काम कर अपना गुजारा करते हैं। 28 नवंबर की शाम को गीता के शरीर के बाएं हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। उसका मुंह भी टेढ़ा होना शुरू हो गया। उसने गांव में डाक्टर से दवा ली लेकिन कोई आराम नहीं हुआ।हालत खराब होने पर गीता चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। उसके स्वजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे दाखिल करा दिया। फिजिशियन डा. शैलेंद्र राणा ने उनका इलाज शुरू किया। जांच में पता चला उन्हें स्ट्रोक का अटैक आया है। जांच में गीता की कई नसें बंद मिली, जिसके कारण उसे स्ट्रोक आया था। डा. शैलेंद्र राणा ने तुरंत ही उन्हें एक महंगा इंजेक्शन एल्टाप्लास, जिसकी कीमत 48000 रुपये थी, लगाने का फैसला किया। सौभाग्य से टीका अस्पताल में ही उपलब्ध था। इसे तुरंत गीता को लगाया गया। टीका लगते ही गीता ठीक हो गई और चलने-फिरने लगी लेकिन अभी उसका मुंह कुछ टेढ़ा है, जिसका इलाज जारी है। डा. राणा ने बताया कि मरीज की हालत अब ठीक है। उसका इलाज चल रहा है।
Edited By Jagran