Move to Jagran APP

27 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, फिर होगी चुनाव की घोषणा

नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसे में जल्द ही निगम चुनाव की घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों में भी हलचल बढ़ गई है। अंतिम मतदाता सूची 27 नवंबर को प्रकाशित होगी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 06:24 PM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 06:24 PM (IST)
27 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, फिर होगी चुनाव की घोषणा
27 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, फिर होगी चुनाव की घोषणा

जागरण संवाददाता, सोनीपत : नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसे में जल्द ही निगम चुनाव की घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों में भी हलचल बढ़ गई है। अंतिम मतदाता सूची 27 नवंबर को प्रकाशित होगी। इसके बाद कभी भी चुनाव तिथि की घोषणा हो सकती है। चुनावी तैयारियों में जुटे जनप्रतिनिधि नगर निगम में जरूरी कागजी कार्रवाई करने पहुंच रहे है। चुनाव लड़ने में रुकावट न आए ऐसे में जनप्रतिनिधि सभी टैक्स जमा करवाकर नो ड्यूज प्रमाणपत्र ले रहे हैं।

loksabha election banner

नगर निगम गठन को पांच साल से ज्यादा का समय हो चुका है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहरवासियों को भी नगर निगम चुनाव का बेसब्री से इंतजार है। सरकार बार-बार समय बढ़ाती रही है। कई बार सत्तासीन पार्टी पर जानबूझ कर चुनाव अटकाने के आरोप भी लगते रहे हैं। पिछली बार बढ़ाए गए समय के मुताबिक छह जनवरी तक नगर निगम के चुनाव कराए जाने अनिवार्य हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों का भी मानना है कि 27 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद चुनाव की घोषणा हो सकती है। मौजूदा वार्डबंदी की मतदाता सूची के अनुसार 8,481 परिवारों के 2,29177 वोटर हैं।

मेयर सीट सामान्य तो 11 वार्ड हैं आरक्षित

नगर निगम की ओर से 20 वार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 11 वार्ड आरक्षित होंगे। उन वार्डों में बीसी कैटेगरी के 2, एससी कैटेगरी के 3 और महिला के लिए 6 वार्ड आरक्षित होंगे। इसके अलावा मेयर का पद भी यहां सामान्य श्रेणी में रखा गया है, जिससे कोई भी मेयर के लिए अपनी किस्मत आजमा सकता है।

वार्ड-11 में सबसे ज्यादा तो वार्ड-8 में सबसे कम वोटर

नगर निगम के वार्ड-11 में 517 मकानों को रखा गया है और उसमें सबसे ज्यादा 15,422 वोटर हैं। वहीं वार्ड-8 में केवल 98 मकानों को रखा गया है और उसमें 3,495 वोटर हैं। नगर निगम के 14 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें दस हजार से ज्यादा वोटर हैं और छह वार्ड ऐसे हैं जिनमें वोटर कम हैं। इन वोटरों को बूथ के अनुसार भी तय कर दिया है कि किस वार्ड के किस बूथ पर कितने वोटर रहेंगे। यह पूरी प्रक्रिया हो चुकी है।

वार्ड मकान वोटर

1------758---- 12523

2------618-----14769

3------324-----13647

4------187-----8932

5------417-----9934

6------337-----9369

7------140-----5784

8------98------3495

9------351-----11030

10-----511-----10373

11-----517-----15422

12-----635-----14270

13-----853-----11742

14-----173-----12925

15-----323-----13556

16-----507-----13885

17-----172-----9131

18-----486-----12271

19-----717-----14821

20-----387-----11298

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 नवंबर को होगा। फिलहाल चुनाव की तिथि से संबंधित कोई निर्देश नहीं मिले हैं। संभावना है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव तिथि को लेकर कोई दिशा-निर्देश मिले।

- जगदीश शर्मा, आयुक्त, नगर निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.