Move to Jagran APP

Kisan Andolan: कुंडली बार्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या करने वाला निहंग 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

Kundali Border Murder Case पंजाब के युवक लखबीर सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सरबजीत को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। सोनीपत की कोर्ट ने आरोपित को सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा दिया है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 02:50 PM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 05:00 PM (IST)
Kisan Andolan: कुंडली बार्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या करने वाला निहंग 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
युवक की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपित सरबजीत। जागरण

सोनीपत [डीपी आर्य]। कुंडली में बर्बरतापूर्ण तरीके से शुक्रवार को युवक लखबीर की हत्या करने के आरोपित निहंग को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उसको दोपहर में दो बजे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। निहंग सरबजीत को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। उसको लेकर सीआइए की टीम न्यायालय पहुंची थी। रिमांड मिलने के बाद उसको पुलिस पूछताछ के लिए साथ लेकर निकल गई।

loksabha election banner

पेशी के दौरान न्यायालय परिसर छावनी बना रहा। पुलिस ने न्यायालय को बताया कि जिस प्रकार नृशंस तरीके से हत्या की गई है, उसमें कई तरह के हथियारों का प्रयोग हुआ है। अभी तक सरबजीत ही एकमात्र गिरफ्त में आया आरोपित है। ऐसे में उससे महत्वपूर्ण जानकारी ली जानी है।

कुंडली बार्डर पर आंदोलन स्थल के पास युवक की हत्या शुक्रवार को कर दी गई थी। हत्या का आरोप निहंगों पर लगा था। युवक पर धार्मिंक ग्रंथ से बेअदबी करने का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से काट-काटकर व पीटकर हत्या की थी। आरोपितों ने इसके वीडियो भी बनाकर वायरल किए थे। युवक की बेरहमी से हत्या करने और बेरीकेड्स पर लटकाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया था। दोपहर में एडीजीपी संदीप खिरवार, डीसी ललित सिवाच और एसपी जशनदीप सिंह रंधावा भारी पुलिस बल के साथ कुंडली थाने में पहुंच गए थे। वह देर रात तक वहीं पर कैंप किए थे। हत्या करने के आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई थीं।

अधिकारियों का प्रयास था कि बिना माहौल बिगाड़े आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाए। पुलिस बल प्रयोग करने के पक्ष में नहीं थी। निहंगों के बीच जाकर वीडियो में दिख रहे आरोपिताें की पहचान करने का साहस अफसर नहीं जुटा सके। इसके चलते डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम लगाई गई। सुरक्षा के चलते सीआइए की टीम बैकअप में साथ रही। घटना के करीब 14 घंटे बाद शाम को निहंग सरबजीत सिंह ने पुलिस टीम के सामने शुक्रवार शाम को सरेंडर कर दिया।

उसको शनिवार दोपहर में न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के दौरान डीएसपी सतीश कुमार और सीआइए की टीम मौजूद रहीं। पुलिस ने न्यायालय को बताया कि आरोपित सरबजीत से हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की जानी है। वीडियो बनाकर वायरल करने वाले मोबाइल भी बरामद किए जाने हैं। उसके साथियों की शिनाख्त भी की जानी है, जिसके लिए पुलिस को पंजाब जाना पड़ सकता है। पुलिस की दलील को स्वीकार कर न्यायालय ने उसको सात दिन के रिमांड पर सौंप दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.