संवाद सहयोगी, गोहाना : प्रदेश सरकार बरोदा हलका के उप चुनाव को लेकर हलका के लोगों पर मेहरबान है। बरोदा हलका के 54 गांवों में विकास कार्यों पर करीब 17.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्थानीय अधिकारियों द्वारा गांवों में विकास कार्यों को लेकर जो प्रस्ताव मुख्यालय भेजे थे, वे मंजूर हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके काम शुरू करवा दिया जाएगा।
पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बरोदा हलका के अंतर्गत आने वाले गांवों की पंचायतों से करीब दो माह पहले विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव मांगे थे। बरोदा हलका के अंतर्गत आने वाली 54 पंचायतों के सरपंचों ने अधिकारियों को गांव की गलियों व फिरनी को पक्का कराने, सामुदायिक भवन, चौपाल, पंचायती भवन बनवाने, तालाबों की रिटेनिग वॉल तैयार कराने के प्रस्ताव दिए थे। इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एस्टीमेट तैयार किए थे। अधिकारियों ने करीब 17.5 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेजे थे। मुख्यालय ने प्रस्तावों को मंजूर कर दिया है। पंचायती राज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द विभागीय प्रक्रिया को पूरा करके काम शुरू करवा दिए जाएंगे। बरोदा हलका के 54 गांवों में विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेजे गए थे। सरकार ने मंजूरी दे दी है। विकास कार्यों पर करीब 17.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पंचायतों की तरफ से आए अन्य प्रस्तावों को भी तैयार किए जा रहा है।
-मनोज कौशल, बीडीपीओ, मुंडलाना खंड, पंचायत विभाग
सोनीपत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे