खानपुर कलां रोड की मरम्मत और जल निकासी के निर्देश दिए
गांव खानपुर कलां में रोड खस्ताहाल है और गांव के खेतों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। बृहस्पतिवार को एसडीएम आशीष वशिष्ठ संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण करने पहुंचे।

संवाद सहयोगी, गोहाना : गांव खानपुर कलां में रोड खस्ताहाल है और गांव के खेतों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। बृहस्पतिवार को एसडीएम आशीष वशिष्ठ संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने खेतों से जल निकासी और रोड की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
गांव खानपुर कलां के बस स्टैंड से बीपीएस विश्वविद्यालय के मुख्य गेट तक रोड खस्ताहाल है। गांव में पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। गांव का पानी रोड पर जमा हो जाता है, जिससे रोड टूट चुकी है। रोड में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बीपीएस महिला विवि और मेडिकल कालेज में आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में तालाब आवरफ्लो होकर खेतों में जलभराव हो जाता है। हल्की बारिश होने पर भी आसपास के खेतों में जलभराव की समस्या बन जाती है। पिछले दो सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे गेहूं की फसल खराब होने के कगार पर है। किसानों को फसल खराब होने का डर बना हुआ है। टूटे रोड व खेतों में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंच एसडीएम से ग्रामीणों ने खेतों की स्पेशल गिरदावरी कराने और प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की। एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुमित कुमार को रोड की मरम्मत करने और सिचाई विभाग के एसडीओ अक्षय को खेतों से पानी निकासी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांव के पानी निकासी के लिए अस्थायी डिस्पोजल बनाने के निर्देश दिए। उनके साथ जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन विक्रम सिंह मोर, एसडीओ सर्वजीत आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran