सेटरिग खोलकर मिट्टी साफ करके बिछानी होगी कंकरीट की लेयर
नगर परिषद द्वारा गोहाना में सोनीपत और रोहतक रोड के बीच ड्रेन आठ की पटरी पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। रोड के साथ सुरक्षा के मद्देनजर दीवार तैयार करवाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोहाना : नगर परिषद द्वारा गोहाना में सोनीपत और रोहतक रोड के बीच ड्रेन आठ की पटरी पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। रोड के साथ सुरक्षा के मद्देनजर दीवार तैयार करवाई जाएगी। रिटेनिग वाल (दीवार) के लिए नींव तैयार करने के दौरान बारिश हो गई। इससे किनारों से कटाव होने से नींव में मिट्टी भर गई। अधिकारियों ने एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि नींव से मिट्टी को साफ करके कंकरीट की लेयर बिछाई जाएगी। एजेंसी को नींव के लिए तैयार की गई सेटरिग को खोल कर सफाई करवानी होगी।
नगर परिषद रोहतक और सोनीपत रोड के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क तैयार करवा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर ड्रेन की तरफ दीवार तैयार होगी। करीब दो माह पहले एजेंसी ने दीवार बनाने का काम शुरू करवाया था। क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नवंबर में काम बंद करना पड़ा। करीब डेढ़ माह तक काम बंद रहा और जनवरी के शुरुआत में बारिश हो गई। बारिश से दीवार के लिए तैयार किए जा रहे नींव में पानी भर गया। इससे मिट्टी का कटाव हो गया और जगह-जगह मिट्टी नींव में भर गई। एजेंसी द्वारा यहां सरिये भी बिछाए गए हैं और सेटरिग में मिट्टी चली गई है। ऐसी स्थिति में सरियों पर कंकरीट की लेयर बिछाने से मजबूती नहीं बनेगी। नगर परिषद के अधिकारियों ने सेटरिग को खोल कर नींव से मिट्टी की सफाई कराने के निर्देश दिए।
एजेंसी को दीवार के लिए तैयार की जा रही नींव से पहले मिट्टी को निकालना होगा। एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि मौसम साफ होने के बाद जल्द काम शुरू करवाया जाए। मिट्टी साफ करके ही नींव में कंकरीट की लेयर बिछाई जाए।
- राजेश वर्मा, ईओ, नगर परिषद गोहाना
Edited By Jagran