Move to Jagran APP

सिविल सर्जन समेत 1155 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगी वैक्सीन

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोमवार को जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया है। इन केंद्रों पर सिविल सर्जन डा. जसवंत पूनिया और नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जयभगवान जाटान समेत 1155 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 08:13 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 08:13 PM (IST)
सिविल सर्जन समेत 1155 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सोनीपत : कोरोना महामारी से निपटने के लिए सोमवार को जिले के 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया है। इन केंद्रों पर सिविल सर्जन डा. जसवंत पूनिया और नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जयभगवान जाटान समेत 1155 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने का संदेश दिया। इसके अलावा अब तक वैक्सीन लगवाने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी न केवल स्वस्थ हैं, बल्कि अन्य को भी प्रेरित कर रहे हैं।

loksabha election banner

जिलेभर में 8531 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए कुल 49 स्वास्थ्य केंद्र चयनित किए गए हैं। इनमें 33 राजकीय और 16 निजी अस्पताल शामिल हैं। वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शनिवार को पांच स्वास्थ्य केंद्रों से शुरू हुआ था, जहां पहले दिन 431 चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगी थी। अब सोमवार को जिला प्रबंधन ने केवल 17 ही स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। इनमें नौ राजकीय और छह निजी अस्पताल शामिल रहे। सुबह से शाम चार बजे तक चले इस टीकाकरण अभियान में चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सकों समेत 1155 को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा अभियान

जिला स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर से अभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों यानि पीएचसी स्तर पर अभी वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। चिकित्सा अधिकारियों का मानना है कि पहले वैक्सीन लगने वालों की निगरानी के साथ ही मरीजों का इलाज भी जारी रखना है, इसलिए रोस्टर बनाकर धीरे-धीरे कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही सेंटरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। नागरिक अस्पताल में बदला कक्ष, आमजन भी पहुंच रहे

जिला नागरिक अस्पताल में शनिवार को ब्लड बैंक में टीकाकरण अभियान शुरू किया था, लेकिन अब यह कक्ष बदल लिया है। अब अस्पताल के 14 नंबर कमरे में वैक्सीन लगेगी। बाहर हाल में सभी को निगरानी में रखा जाएगा। अगर किसी को कोई परेशानी होती हैं तो उसका इलाज वही होगा, जिसके लिए कमरा नंबर-15 चयनित किया गया है। सोमवार को भी किसी कर्मचारी को वैक्सीन लगने के बाद कोई परेशानी की शिकायत नहीं मिली। हालांकि अब यहां आमजन भी पहुंच रहे हैं, वे उन्हें टीका लगने की जानकारी ले रहे हैं। गोहाना में तीन केंद्रों पर 274 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के कोरोना विशेष अस्पताल में सोमवार को 233 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा। रेडियोलाजी विभाग के एचओडी डा. चिरनजीव गठवाल व उनकी पत्नी पैथोलाजी की एसोसिएट प्रोफेसर डा. मोनिका गठवाल ने टीका लगवाया। दूसरी तरफ, मुंडलाना में एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सीएचसी के एसएमओ डा. संजीव कौशिक की निगरानी में टीकाकरण अभियान चला। यहां पर 31 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा। यहां पहला टीका रेडियोलोजिस्ट डा. विजय कुमार और दूसरा टीका एएनएम मुकेश को लगा। इस मौके पर डा. राजेश, डा. संदीप, डा. सचिन, डा. मोहित, डा. मनोज, डा. कनुप्रिया, डा. मनीषा, डा. काजल, डा. जितेंद्र, डा. सीमा आदि मौजूद रहे। गांव भैंसवाल कलां स्थित सीएचसी में एसएमओ डा. मुकेश ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। यहां पहला टीका डा. भावना को लगा। इस केंद्र पर 10 चिकित्सकों व कर्मचारियों को टीका लगाया गया। इस मौके पर डा. एसएस नरवाल, डा. नीरज यादव मौजूद रहे। खरखौदा में 40 को लगाई वैक्सीन

खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अभियान का शुभारंभ एसएमओ डा. मीनाक्षी शर्मा ने किया। यहां दिनभर 40 स्वास्थ्यकर्मियों वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा सोनीपत में दिल्ली रोड स्थित फिम्स अस्पताल के एमडी राजपाल जैन को भी टीका लगाया गया। अस्पताल के मीडिया प्रभारी वकील जैन के अनुसार निदेशक अभिषेक जैन, स्वाति चोपड़ा, मोहित गिल और सोमबीर ने भी टीका लगवाया। तीन लोगों के हल्के बुखार की आई शिकायत

टीकाकरण के बाद सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि तीन लोगों की हल्के से बुखार की शिकायत मिली है। इस पर संबंधित चिकित्सकों ने उन्हें दवा देकर न घबराने की बात कही है। उनका कहना है कि टीका लगने के बाद हल्का बुखार होना आम बात है। इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं है। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर लगी 1155 को वैक्सीन

स्वास्थ्य केंद्र -------------- वैक्सीन लगी

बीपीएस महिला मेडिकल कालेज --- 233

जिला नागरिक अस्पताल -------- 88

गन्नौर सीएचसी --------------- 34

खरखौदा सीएचसी ------------- 40

मुंडलाना सीएचसी ------------- 31

बढ़खालसा सीएचसी ------------ 40

भैंसवाल कलां सीचएसी ---------- 10

पालीक्लिनिक ----------------- 45

पटेल नगर अर्बन पीएचसी --------- 41

मुरथल पीएचसी ---------------- 00

रावल अस्पताल ------------ 53

अरिस्टो अस्पताल ----------- 85

बंसल अस्पताल ------------ 42

फिम्स अस्पताल --------------- 77

निदान अस्पताल -------------- 124

ट्यूलिप ------------------- 154

भगवानदास ---------------- 58

कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आगे आना चाहिए। वैक्सीन से कोई परेशानी नहीं होती। जिला प्रबंधन की ओर से टीकाकरण अभियान शुरू किया है। जल्द इसे सभी चयनित केंद्रों पर शुरू किया जाएगा, ताकि प्रथम चरण को पूरा किया जा सके।

- डा. जवसंत सिंह पूनिया, सिविल सर्जन, सोनीपत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.