Move to Jagran APP

साढ़े 13 किलोग्राम डोडापोस्त समेत महिला सहित दो काबू

थाना शहर डबवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चौटाला रोड बिश्नोई धर्मशाला के निकट एक महिला व युवक को डोडापोस्त के साथ काबू किया। आरोपितों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एएसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने बिश्नोई धर्मशाला के नजदीक से एक महिला व युवक को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 11:44 PM (IST)Updated: Mon, 02 Dec 2019 06:16 AM (IST)
साढ़े 13 किलोग्राम डोडापोस्त समेत महिला सहित दो काबू
साढ़े 13 किलोग्राम डोडापोस्त समेत महिला सहित दो काबू

संवाद सहयोगी, डबवाली : थाना शहर डबवाली पुलिस ने गश्त के दौरान चौटाला रोड बिश्नोई धर्मशाला के निकट एक महिला व युवक को डोडापोस्त के साथ काबू किया। आरोपितों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है। एएसआइ नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने बिश्नोई धर्मशाला के नजदीक से एक महिला व युवक को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने उनके पास से बरामद प्लास्टिक बैग की तलाशी ली, जिसमें महिला जसबीर कौर उर्फ जस्सी निवासी गदराना के पास से 8 किलो 500 ग्राम तथा युवक लवप्रीत निवासी गदराना से 5 किलो सौ ग्राम डोडापोस्त बरामद किया। आरोपितों ने बताया कि उनके साथ गुरमेल सिंह नामक व्यक्ति भी था जो रास्ते में उतर गया। आरोपितों ने बताया कि वे डोडापोस्त संगरिया निवासी रमेश से खरीद कर लाए थे। होटल में गाली-गलौज करने से रोका तो हेड कांस्टेबल से की मारपीट, 4 काबू

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, सिरसा : डिग क्षेत्र के गांव पतली डाबर के नजदीक स्थित होटल ए स्टॉर में चार युवक शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। होटल मालिक अमनदीप सिंह ने होटल के बाहर खड़ी पीसीआर के चालक हेड कांस्टेबल भूप सिंह को मामले की सूचना दी। जिस पर उसने एसआइ दलीप सिंह, एसपीओ बलविद्र सिंह के साथ पहुंच कर लड़कों को समझाया। परंतु उक्त लड़कों ने हेड कांस्टेबल से ही मारपीट शुरू कर दी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही ओएचएम सिने गार्डन के निकट तैनात पुलिस की दूसरी पीसीआर गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आरोपित युवकों को काबू किया। आरोपितों की पहचान संदीप, सुनील व सुधीर निवासी पतली डाबर तथा अशोक निवासी महलसरा आदमपुर के रूप में हुई है। डिग थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल भूप सिंह की शिकायत पर शराब पीकर हुडदंग मचाने, हेड कांस्टेबल से मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। 5 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू संवाद सहयोगी, कालांवाली : कालांवाली पुलिस ने हुडा सेक्टर के नजदीक एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से पांच ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपित की पहचान महावीर सिंह निवासी वाटर व‌र्क्स रोड कालांवाली के रूप में हुई है। कालांवाली पुलिस की एक टीम एएसआई भरत सिंह के नेतृत्व में रेलवे फाटक रोड़ी रोड से हुडा सेक्टर की तरफ जा ही थी। पुलिस टीम को देखकर सामने से आ रहे युवक ने वापस मुड़कर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया और नायब तहसीलदार रण सिंह की उपस्थिति में तलाशी लेकर हेरोइन बरामद की। आरोपित के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। दुधिये को रोका, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, सिरसा : कंगनपुर रोड निवासी इकबाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चंचल, उसके पति मन्नू, विनोद व फातिमा निवासी कंगनपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इकबाल सिंह ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। बीती 21 नवंबर की सुबह को वह दूध बांटने के लिए दयाल सिंह नगर, खैरपुर में दिलदार मसीह के घर गया था। जब दूध देकर वापस आने लगा तो रास्ते में चंचल ने तख्तपोश डाल रखा था व दूसरी तरफ सामने घर वाली औरत ने चारपाई डाल रही थी। जब प्रार्थी मोटरसाइकिल मोड़ रहा था तो उसने महिलाओं से तख्तपोश हटाने को कहा। इस दौरान चंचल नामक महिला ने उसके साथ दु‌र्व्यव्हार किया और झाडू लेकर उसके पीछे दौड़ी। उसके मोटरसाइकिल से दूध पलटने की कोशिश की और मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। इकबाल सिंह ने बताया कि वह बीच बचाव कर बलकार सिंह के घर में चला गया। वहां से उसने अपने पिता जगीर सिंह को फोन किया। इसी दौरान मन्नू व विनोद कार में सवार होकर वहां आए। आरोपित मन्नू ने कार में से पिस्तौल निकाली तथा विनोद ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी छाती पर लगा दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता व आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। आरोपितों ने उसके मोटरसाइकिल की चाबी भी उसे वापस नहीं दी। उसने बताया कि आरोपित युवक नशा तस्करी करते है और पहले भी पकड़े गए है, उन्हें शक है कि उसने ही उन्हें पकड़वाया था। इसी रंजिश के चलते उसने उस पर हमला किया। स्वीमिग पुल बनाने के बाद मांगे रुपये तो पिस्तौल दिखाकर छीनी नकदी, एटीएम व मोबाइल

जागरण संवाददाता, सिरसा : पंजाब के संगरूर जिले के गांव भिवानीगढ़ निवासी राजीव कुमार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अंकुश खन्ना, साहिल, वरूण और विकास जैन निवासी सिरसा के खिलाफ धोखाधड़ी, लूट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। शहर थाना में दी शिकायत में राजीव कुमार ने बताया कि वह स्वीमिग पुल बनाने का काम करता है। सिरसा शहर में कई स्वीमिग बनाए है। उसने खन्ना कंप्यूटर के संचालक अंकुश खन्ना के कहने पर बेगू रोड पर स्थित निमंत्रण पैलेस में स्वीमिग पुल बनाया, जिसको बनाने का सौदा 16 लाख में तय हुआ। राजीव कुमार ने बताया कि अंकुश खन्ना व अन्य ने उसे स्वीमिग पुल बनाने के लिए मैटीरियल उपलब्ध करवाया। बीती पांच मई को उसने स्वीमिग पुल बनकर तैयार होने के बाद उसने उनसे रुपये मांगे तो पहले वे टालमटोल करते रहे और बाद में 17 मई को उसे सिरसा बुलाकर पेमेंट ले जाने को कहा। राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह सिरसा पहुंचा तो आरोपितों ने उसे पिस्तौल दिखाकर उससे करीब 60-70 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व एटीएम कार्ड छीन लिये। आरोपितों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई जो बाद में उन्होंने उसे वॉटसअप की। इस मामले में उसने शहर थाना पुलिस में उक्त वीडियो भी उपलब्ध करवाया है। इस मामले में जांच कर रहे कीर्तिनगर चौकी के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.