वालीबाल सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल
बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के वालीबाल मैदान में र

जागरण संवाददाता, सिरसा : बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के वालीबाल मैदान में रविवार को 41वीं सीनियर स्टेट वालीबाल चैंपियनशिप को लेकर ट्रायल लिए गये। ट्रायल के आधार पर लड़कों व लड़कियों के आयु वर्ग में जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया। लड़कों की टीम का कप्तान मनोज कुमार व कोच मुकेश कासनिया व लड़कियों की टीम की जिम्मेवारी रीतू व कोच राहुल बैनीवाल को सौंपी गई। इससे पहले वालीबाल खिलाड़ियों के वालीबाल एसोसिएशन के कन्वीनर सहीराम चाहर, कोच दयाराम, रणजीत सिंह व मंगतू राम द्वारा लिए गये। एसोसिएशन के जिला सचिव दुलीचंद सुथार ने बताया की लड़के व लड़कियों के आयु वर्ग में खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। जो 41वीं सीनियर स्टेट वालीबाल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। चैंपियनशिप 28 से 30 जनवरी से फतेहाबाद के गांव किरढ़ान में आयोजित की जाएगी। इससे पहले चयनित खिलाड़ियों को कोच अभ्यास करवाने का कार्य करेंगे।
Edited By Jagran