राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाई जाएगी सुभाष चंद्र बोस की जयंती: अमरपाल राणा
भाजपा के जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रका

जागरण संवाददाता, सिरसा : भाजपा के जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। अमरपाल राणा शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश व समाज के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम के सही इतिहास से रूबरू करवाना बेहद जरूरी है। यदि आज सही इतिहास की जानकारी समाज को नहीं दी जाएगी तो आने वाली पीढ़ी इससे अनभिज्ञ रहेगी।
----------------
प्रत्येक गांव व शहर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि जिले के 31 वार्ड व प्रत्येक गांव में कार्यक्रम आयोजित कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्प लेकर नेता जी की गाथाओं को प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाएगा। इसी के साथ सुबह 9.45 मिनट पर एक साथ सम्मान के साथ तिरंगा फहराकर नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ-साथ आजादी के तराने गाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान आजाद हिद फौज व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, अमन चोपड़ा, रेणु शर्मा, सुनील बामनिया मौजूद रहे।
---प्रदेशभर में 7500 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम:
उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती प्रदेशभर में 7500 स्थानों पर पंचायत व शहर के हर वार्ड में मनाकर आजाद हिद फौज के संस्थापक नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसी दिन प्रदेश में लगभग छह लाख कार्यकर्ता नेताजी को याद करते हुए जयहिद बोस का उद्घोष करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन सभी परिवारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन परिवारों के लाल आजाद हिद फौज में भर्ती होकर देश की आजादी के लिए लड़े।
Edited By Jagran