Move to Jagran APP

हरियाणा में मतदान में सिरसा दूसरे नंबर पर, 76.09 फीसद दर्ज हुआ मतदान

सिरसा मतदान के मामले में फिर ऊपरी पायदान पर पहुंच गया है। फत

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 11:18 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 06:30 AM (IST)
हरियाणा में मतदान में सिरसा दूसरे नंबर पर, 76.09 फीसद दर्ज हुआ मतदान
हरियाणा में मतदान में सिरसा दूसरे नंबर पर, 76.09 फीसद दर्ज हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

सिरसा मतदान के मामले में फिर ऊपरी पायदान पर पहुंच गया है। फतेहाबाद के बाद सिरसा दूसरे नंबर पर है। यहां 76.09 फीसद मतदान दर्ज हुआ है। सिरसा में 9,44,328 मतदाताओं में से 7,25,885 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है। सर्वाधिक मतदान इस बार भी ऐलनाबाद में ही दर्ज हुआ है। यहां 83.06 फीसद मतदान है जबकि 2014 के चुनाव में ऐलनाबाद में 89.30 फीसद मतदान हुआ था। मतदान के मामले में दूसरा नंबर रानियां का है। यहां 79.06 फीसद मतदान हुआ है। 2014 में 88.16 फीसद मतदान हुआ था। 2019 विधानसभा

हलका कुल वोटर डाले गए मत फीसद

डबवाली 190052 156785 78.08

ऐलनाबाद 180730 151170 83.06

कालांवाली 177277 133179 75.01

रानियां 179924 143217 79.06

सिरसा 207345 141534 68.03

2014 विधानसभा

हलका कुल वोटर डाले गए मत फीसद

डबवाली 180921 155604 86.25

ऐलनाबाद 16609 148254 89.30

कालांवाली 160320 134290 83.76

रानियां 162837 143625 88.16

सिरसा 183535 144207 77.08

मतगणना केंद्र के समीप 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात

प्रशासन ने मतगणना हाल व बाहर एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया है। इसके अलावा 10 अन्य ड्यूटी मजिस्ट्रेट शहर में कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त कर दिए गए हैं। जिले में प्रत्येक थाना प्रभारी के साथ एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.