दुकानों का समय बढ़ाने को लेकर नगर पालिका सचिव को सौंपा ज्ञापन
दुकानों के बंद करने समय 6 से बढ़ाकर 8 बजे करने की मांग को लेक

संवाद सहयोगी, रानियां : दुकानों के बंद करने समय 6 से बढ़ाकर 8 बजे करने की मांग को लेकर मंगलवार को युवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में नगर पालिका के सचिव को एक मांग पत्र सौंपा। युवा व्यापार मंडल के प्रधान सोनू ग्रोवर ने मांग पत्र के माध्यम से मांग की है कि बाजार में रेडी,फड़ी व छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों का काम शाम छह बजे के बाद ही शुरू होता है लेकिन कोविड हिदायत अनुसार बाजार छह बजे बंद कर दिए जाने के निर्देश जारी किए हुए है जिससे छोटे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बस,रेलवे व सरकारी कार्यालय सहित सब कुछ खुला है तो ऐसे में व्यापारियों का कामकाज से क्यों ऐतरा•ा किया जाता है। ज्ञापन में मांग की है कि मजदूर हो या सरकारी कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाजारों में सामान खरीदते हैं इसलिए बाजार खुलने का समय आठ बजे तक किया जाए।
व्यापार मंडल प्रधान सोनू ग्रोवर ने कहा कि पहले ही कोरोना महामारी की वजह से दुकानदारों का बहुत नुकसान हो चुका है और अब समय घटाने से उनकी रोजी रोटी पर विपरीत असर पड़ रहा है जिसके लिए सरकार को तुरंत समय बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर भुवनेश मेहता, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, अजय शर्मा, जगदेव सिंह, अश्विनी सिगला, विकास अरोड़ा, हैप्पी ग्रोवर, राजकुमार, नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Edited By Jagran