जैनसभा के शिविर में 69 यूनिट रक्तदान
दादू रोड स्थित एसएस जैनसभा में महासाध्वी स्वर्णकांता महाराज की 93वीं

संवाद सहयोगी, कालांवाली : दादू रोड स्थित एसएस जैनसभा में महासाध्वी स्वर्णकांता महाराज की 93वीं जयंती के उपलक्ष्य में साध्वी किरण के सानिध्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ डा. गुरशरणदीप सिंह पुरी ने किया। साध्वी किरण महाराज ने मंगलपाठ सुनाया। शिविर में साध्वी प्राची ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। जैन सभा के प्रधान संदीप जैन ने बताया कि शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम ने 69 यूनिट रक्त संग्रहण किया। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। इस मौके पर नरेश गर्ग धर्मपुरा, सांईदास सेतिया, बहादुर सोनी, ओमप्रकाश लुहानी, पेंटा सिंह, मधु मिल्ला, सतेंद्र गर्ग ओढां, शंटी जैन, श्री अग्रवाल पीरखाना लंगर कमेटी के प्रधान सचिन गोयल, सुरेश गोयल, हिमांशु कुमार, योगेश जैन, सुखराम फत्तेवाला, नेमी जैन आदि मौजूद थे। ---------- रक्तदान शिविर आज
संवाद सहयोगी, कालांवाली
भारत विकास परिषद कालांवाली द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 25 जनवरी को तेरापंथ जैनसभा भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। एडवोकेट अरूण गर्ग ने बताया कि शिविर में एसडीएम उदय सिंह विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह शिविर गुप्ता ब्लड बैंक बठिडा के सहयोग से लगाया जाएगा ओर रक्तदानियों को प्रशंसापत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
Edited By Jagran