मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार स्पर्धा में पन्नीवालामोटा का राजकीय स्कूल खंड स्तर पर प्रथम
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार स्पर्धा के तहत खंड ओढां के 16 विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय के सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के लिए एसडीएम कालांवाली की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया जिसमें बीईओ ओढां सहीराम चाहर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा :
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार स्पर्धा के तहत खंड ओढां के 16 विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यालय के सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के लिए एसडीएम कालांवाली की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया जिसमें बीईओ ओढां सहीराम चाहर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इस टीम में प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, सीडीपीओ को शामिल किया गया। प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की गई। शिक्षा विभाग की टीम द्वारा विद्यालय का निरीक्षण उपरांत निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरने पर यह पुरस्कार हासिल किया है। निरीक्षण टीम द्वारा विद्यालयों में प्रयोगशाला, चारदीवारी, क्रीड़ास्थल, पुस्तकालय, विद्यालय मुख्य द्वार, पार्कों की देखरेख, हरियाली, स्वच्छता,पेंटिग, शौचालय आदि 27 बिदुओं को आधार बनाकर ये परिणाम घोषित किए गए। प्राथमिक विद्यालय की श्रेणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिठड़ी प्रथम रहा। माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोहिडांवाली प्रथम रहा। उच्च विद्यालय प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढां प्रथम रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा प्रथम रहा। इन विद्यालयों को सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान दी जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर ने विजेता विद्यालयों के मुख्याध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह सब विद्यालय स्टाफ की मेहनत, विद्यालय प्रभारी के बेहतरीन नेतृत्व, गांव की पंचायत के सहयोग से ही हो पाया है। अब ये विद्यालय जिला स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे।
Edited By Jagran