सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार में खंड स्तर पर गिगोरानी स्कूल रहा प्रथम
शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार के तह

जागरण संवाददाता, सिरसा: शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत चौपटा खंड के सरकारी स्कूलों का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके तहत प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक स्कूल गिगोरानी प्रथम स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए विभाग की टीम ने खंड के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिनमें स्कूलों की सुंदरता, साफ सफाई, पुस्तकालय, पार्कों के अंतर स्वच्छता देखी गई।
---मिडल स्तर पर रामपुरा बिश्नोईयां स्कूल रहा प्रथम
शिक्षा विभाग द्वारा घोषित मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक स्कूल गिगोरानी, मिडल स्तर पर राजकीय मिडल स्कूल रामपुरा बिश्नोईयां, राजकीय सेकेंडरी स्तर पर राजकीय सेकेंडरी स्कूल डिग मंडी व सीनियर सेकेंडरी स्तर पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपावास प्रथम रहा।
---- प्रथम रहने पर जताई खुशी
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत राजकीय प्राथमिक स्कूल गिगोरानी के रहने पर स्कूल में खुशी मनाई गई। इस उपलब्धि पर डीडीओ ओमप्रकाश ने सभी स्टाफ सदस्यों ग्राम पंचायत व एसएमसी कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। मुख्य शिक्षिका राजेश कुमारी ने कहा कि विद्यालय के स्टाफ सदस्यों, ग्रामीणों व एसएमसी कमेटी के सहयोग से खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। यह एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार, साधुराम, उग्रसेन, रामनिवास, पृथ्वी सिंह, करण सिंह, अमर सिंह, सुमन कुमारी, भूप सिंह, विकास कुमार मौजूद रहे।
Edited By Jagran