खेत खलिहान : गन्ना की बिजाई से कमा सकते हैं किसान मुनाफा
गन्ना नकदी फसलों में से एक है। गन्ना की बिजाई कर किसान मुनाफा क

जागरण संवाददाता, सिरसा : गन्ना नकदी फसलों में से एक है। गन्ना की बिजाई कर किसान मुनाफा कमा सकते हैं। गन्ने की बसंतकालीन बिजाई का सबसे अच्छा समय मध्य फरवरी से मार्च अंत तक है। किसान बिजाई से पहले खेत को अच्छे तरीके से तैयार करें। इसी के साथ मिट्टी की जांच अवश्य करवाए जिससे भूमि में पोषक तत्वों के बारे में पता चल सके। गन्ना की अच्छी फसल लेने के लिए 15 से 20 गाड़ी गोबर की गली सड़ी खाद पूरे खेत में बिखेरकर भूमि की ऊपरी सतह में जोतकर मिला दें। यदि खाद कम गला सड़ा हो तो प्रति एकड़ खाद के साथ 20 से 25 किलोमीटर यूरिया भी बिखेरकर मिला दें। खेत में गलन सड़न प्रक्रिया को ठीक तरह से चलाने के लिए नमी होना अति आवश्यक है। यदि खेत सूखा है तो हल्की सिचाई किसान कर सकते हैं।
---------------
मिट्टी जांच की रिपोर्ट के आधार पर करें रासायनिक खाद प्रयोग
गन्ना बिजाई के समय रासायनिक खादों का प्रयोग मिट्टी की जांच रिपोर्ट के अनुसार करें। यदि जांच करना संभव न हो तो बिजाई के समय प्रति एकड़ 20 किलोग्राम शुद्ध नाइट्रोजन, 20 किलोग्राम फास्फोरस, पोरियों के नीचे डालें। यदि जमीन में पोटाश तथा जस्ता भी कम हो तो 20 किलोग्राम शुद्ध पोटाश तथा 10 किलोग्राम जिक सल्फेट भी बिजाई के समय अन्य उर्वरकों के साथ डाल दें। लवणीय तथा क्षारीय जमीन में जिक सल्फेट अवश्य डालें।
----
किसान दीमक की करें रोकथाम
गन्ना की बिजाई के समय दीमक तथा कनसुआ की रोकथाम के लिए प्रति एकड़ 2.5 लीटर क्लोरपाइरीफास 20 ईसी या 600 मिलीलीटर फिप्रोनिल 5 एससी को 600 से एक हजार लीटर पानी में फव्वारे द्वारा खूडों में पोरियों के ऊपर डालें तथा खूडों को उपचार के बाद तुरंत सुहागा लगाकर बंद कर दें। इसके लिए अलावा 150 मिली लीटर इमिडाक्लोप्रिड को 250 से 300 लीटर पानी में मिलाकर पोरियों पर छिड़काव भी किया जा सकता है। स्केल कीट लगी फसल को काट लें व खेत में बची पत्तियां आदि तुरंत जला दें। इस कीट से ग्रसित क्षेत्र में केवल एक ही मोढ़ी की फसल लें। बीज केवल स्वस्थ फसल से ही ले। कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर कोर्डिनेटर डा. देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि गन्ना की बिजाई से पहले किसान खेत को अच्छे तरीके से तैयार करें। बिजाई से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करवाए।
Edited By Jagran