Move to Jagran APP

स्पेशल गिरदावरी में 3.90 लाख एकड़ में फसल खराबे का आंकलन

उखेड़ा रोग व सफेद मक्खी के प्रकोप से कपास फसल के नुकसान की स्पेश्

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 05:33 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 05:33 AM (IST)
स्पेशल गिरदावरी में 3.90 लाख एकड़ में फसल खराबे का आंकलन

जागरण संवाददाता, सिरसा : उखेड़ा रोग व सफेद मक्खी के प्रकोप से कपास फसल के नुकसान की स्पेशल गिरदावरी की रिपोर्ट जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग को भेज दी है। रिपोर्ट में सर्वाधिक नुकसान कालांवाली व नाथूसरी चौपटा तहसील में दर्शाया गया है। कालांवाली में 110700 एकड़, 71800 एकड़ व सिरसा तहसील में 57100 एकड़ में कपास फसल को नुकसान आंका गया है। विभाग ने 25 से 33, 33 से 50, 50 से 75 तथा 75 से अधिक फीसद नुकसान की अलग-अलग श्रेणियां बनाई और प्रति किसान दो हेक्टेयर तक की भूमि को स्पेशल गिरदावरी रिपोर्ट में शामिल किया है।

loksabha election banner

-----------

300 करोड़ के करीब पहुंची मुआवजा रिपोर्ट

राजस्व विभाग ने रिपोर्ट में पूरे जिले में तीन लाख 90 हजार से अधिक एकड़ का नुकसान आंका गया है। मुआवजा राशि 300 करोड़ से अधिक बन रही है। तहसीलवार मुआवजे की रिपोर्ट के अनुसार कालावांली में साढ़े 84 करोड़ रुपये, रानियां में करीबन 30 करोड़ रुपये, ऐलनाबाद में साढ़े 20 करोड़ रुपये, गोरीवाला तहसील में 30 करोड़ 62 लाख रुपये, डबवाली में 50 करोड रुपये, नाथूसरी चौपटा में 50 करोड़ से अधिक तथा सिरसा तहसील में करीबन 42 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है।

--------------

श्रेणी अनुसार नुकसान

तहसील 33 फीसद 50 फीसद 75 फीसद 75 से ज्यादा

सिरसा 20 51936 4059 143

चौपटा 00 71075 00 00

डबवाली 4023 2509 45500 675

गोरीवाला 00 1500 30091 770

ऐलनाबाद 00 28081 00 00

रानियां 00 40812 00 00

कालांवाली 206 80000 26000 606

----------------

अनुमानित नुकसान का आंकलन प्रति एकड़

विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। असेस्मेंट कर इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। अभी रिपोर्ट में कुछ खामियां हैं जिसे दुरुस्त किया जा रहा है।

- विरेंद्र भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.