संवाद सहयोगी, रानियां : सिरसा रोड पर डेरा राधा स्वामी के पास शराब का ठेका खुलने पर संगत में रोष है। संगत की मांग है कि विभाग व जिला प्रशासन इस ठेके को राधा स्वामी डेरे से हटवाया जाए। संगत का कहना है कि डेरे की कुछ दूरी पर एक ठेका खोला गया है जो बिल्कुल गलत है। धार्मिक गतिविधियां शुरू होने पर ठेका होने के कारण संगत को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सुबह-शाम डेरे में सेवा करने आने वालों को परेशानी होगी।
-------
युवा क्लब कुस्सर ने की दरगाह की साफ सफाई
संवाद सहयोगी, रानियां। आजाद हिद युवा क्लब कुस्सर ने गांव में बनी पीर की दरगाह पर सफाई अभियान चलाया और दरगाह को साफ-सूथरा किया। दरगाह में मिट्टी डालकर पौधे भी रोपित किए। क्लब के संरक्षक जसवंत सिंह ने कहा कि क्लब गांव में समय-समय पर जनहित के कार्य करता रहता है। उन्होंने कहा कि क्लब सदस्य गांव में आमतौर पर स्वच्छता व पौधा रोपण अभियान चलाते रहते हैं और गांव में गरीब कन्या की शादी में भी सहयोग करते हैं। क्लब के सदस्य ग्राम पंचायत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं। इस मौके पर राय साहब, वीरसिंह, सीताराम, सतनाम सिंह, अर्शदीप गिल, रमन, गुरसेवक गिल, सुखविद्र सिंह, डा. मनमोहन सिंह अरोड़ा, सतपाल कायत, सतबीर सिंह, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
सिरसा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे