जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलात्मक व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें मनोबल को भी बढ़ावा मिलता है। प्रतियोगिताएं बच्चे को निरंतर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। उपायुक्त रविवार को बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान करवाई गई विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। ---
समय समय पर किए जाए आयोजन
उपायुक्त ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाना बहुत ही सार्थक रहा है और बच्चों के लिए भी यह बिल्कुल नया अनुभव रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 3 वर्ष से 14 वर्ष व 8 मई से 15 मई तक बच्चों की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ताकि बच्चे घर बैठे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। ---
विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में नव्या, कृतिका, पलक कंबोज, दिव्यांशी, वेदांशी नागपाल, यक्षिका, नमन, सतवीर, अक्षिता अरोड़ा, प्रांजल, अक्षिता अरोड़ा, शिवांश शर्मा, शिवांशी, प्रगति, दिव्यां जैन, हरमन, लवनीश, ईशा, सूरत बब्बर, गौरी गुप्ता, साश्वत, सिया, जयश्री, पावनी, कमलप्रीत, आरव गुप्ता, नवनीत, अक्षिता, तेजस, सात्विक, शकुंतला, पृथ्वी, प्रांजल को प्रमाण पत्र व नकद राशि से सम्मानित किया गया।
सिरसा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO