Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर सीडीएलयू में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विक्रम सिंह ने गणतंत्र दिव

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 04:51 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 04:51 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर सीडीएलयू में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर सीडीएलयू में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विक्रम सिंह ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

loksabha election banner

युवा कल्याण निदेशालय द्वारा इस अवसर पर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. सुरेंदर कुंडू द्वारा कुलसचिव का स्वागत किया गया। कुलसचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व संजय और राजेश छिकारा को सम्मान्नित भी किया। इस अवसर पर प्रो. दिलबाग सिंह, प्रो. सुरेश गहलावत, प्रो. राजकुमार सलार, प्रो. विष्णु भगवान, प्रो. सुशील, मुन्नी देवी सहित विश्वविद्यालय के अनेक कर्मचारी मौजूद थे। कंवरपुरा स्कूल में पूजा ने फहराया तिरंगा जागरण संवाददाता, सिरसा : डिग मंडी क्षेत्र के गांव कंवरपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर गांव की सबसे अधिक पढ़ी लिखी बेटी पूजा रानी ने तिरंगा फहराने की रस्म अदा की। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य विजय चुघ व बेटी पूजारानी ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच मुकेश लखलान, मास्टर मुकेश खीचड़, कृष्ण पिलानियां, सतनाम सेठी, सुखमंदर, तरसेम ऑरवेल, एसएमसी प्रधान कौशल्या देवी उपस्थित थे। कालांवाली में एसडीएम ने फहराया राष्ट्रध्वज संवाद सहयोगी, कालांवाली: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम निर्मल नागर ने ध्वजारोहण की रस्म अदा करते हुए परेड़ को सलामी दी। समारोह से पूर्व एसडीएम ने क्रांतिकारी चौंक में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा पर माला अर्पण की। कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक रवि सागर व मनोहर खनगवाल ने किया।

कार्यक्रम दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक व देश भक्ति पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार भूवनेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, नायब तहसीलदार रण सिंह, बीडीओ बलराज सिंह, सचिव संदीप सालंकी, थाना प्रभारी वजीर सिंह, वन राजिक अधिकारी रमण मल्हान, महेंद्र सिंह जांदू, जन-स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राय सिंह सिधू व अन्य उपस्थित थे। रोड़ी में पूर्व सांसद ने किया ध्वजारोहण संवाद सहयोगी, रोड़ी : 71वें गणतंत्र दिवस पर कस्बा रोड़ी के माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सिरसा के पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व हरियाणवीं संस्कृति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने पीटी एवं डंबल का भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में बनाये गए संविधान से भारत के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर महंत बलदेव दास, सरपंच मेजर सिंह, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। आइएमए भवन में मनाया गणतंत्र दिवस जागरण संवाददाता, सिरसा। आईएमए द्वारा आईएमए भवन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आईएमए प्रधान डा. अशोक पारिक ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस मौके पर सचिव डा. सौरभ वालिया, डा. विशाल गर्ग, डा. भंवर सिंह, डा. आशीष अरोड़ा सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे। नागरिक अस्पताल में फहराया तिरंगा जागरण संवाददाता, सिरसा। गणतंत्र दिवस पर नागरिक अस्पताल के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेश भूषण ने राष्ट्र ध्वज फहराया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक व स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया व तिरंगे को सलामी दी। कांग्रेस भवन में फहराया तिरंगा जागरण संवाददाता, सिरसा : कांग्रेस भवन में गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा संग अन्य कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान सभी को संविधान बचाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर डा. सुशील इंदौरा , सुभाष जोधपुरिया, राजकरण भाटिया, धर्मपाल खोखर, करनैल सिंह ऐलनाबाद, संजय चावरिया, रामकुमार गुणपाल, तिलकराज चंदेल, संगीत कुमार मौजूद थे। गणतंत्र दिवस पर 12 पुलिसकर्मी सम्मानित जागरण संवाददाता, सिरसा : गणतंत्र दिवस पर जिला पुलिस के सहरानीय कार्य करने वाले 12 पुलिस कर्मियों को मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, बस स्टेंड चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम, सतबीर सिंह, कृष्ण कुमार, शमशेर सिंह, राजेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक महाबीर सिंह, नारकोटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, सीआइए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण व अवतार सिंह, हेड कांस्टेबल सुखदेव सिह, बाबू राम व अशोक भारती शामिल है । नई पहल ट्रस्ट ने मनाया गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, सिरसा : नई पहल शहीद भगत सिंह ट्रस्ट द्वारा प्रयास स्कूल में विशेष बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। ट्रस्ट के संस्थापक हरप्रीत सिंह उर्फ मैक्स साहुवाला ने बताया कि विशेष बच्चे भी हमारे समाज की अंग है। हमें इन्हें आगे बढऩे में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर चमकौर सिंह मराड, ज्योति सिधू, राजवीर सिधु सहित ट्रस्ट के अनेक सदस्य व स्कूल स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में झूमा सिरसा जागरण संवाददाता, सिरसा : यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा व सात स्टार म्यूजिकल ग्रुप सिरसा द्वारा जाट धर्मशाला में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु मेहता की अध्यक्षता में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक बच्चों ने देश प्रेम से ओत-प्रोत अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मंत्रमुग्ध कर दिया। इंकम टैक्स विभाग के अस्सिटेंट कमिश्नर विरेंद्र सिंह यादव बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, जबकि हरियाणा कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के सचिव विजय चौधरी, माता वचन कौर माकड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अमरजीत माकड़, आयकर अधिकारी धर्मपाल चौधरी, कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कपिल सरावगी बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। अग्रसेन स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस जागरण संवाददाता, सिरसा: महाराजा अग्रसेन स्कूल के प्रांगण में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि दीपक गुप्ता द्वारा स्कूल प्रांगण में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर अनिल गनेरीवाला, भीमसैन सर्राफ, देवप्रकाश बांसल, चंद्रमोहन चाड़ीवाल, सुनील कुमार सर्राफ, भागीरथ गुप्ता, मनमोहन गोयल, अशोक बांसल, निरंजन हिसारिया, मुख्याध्यापिका जपनीत कौर, उप मुख्याध्यापिका शिवा गुप्ता भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.