Move to Jagran APP

सिरसा के लिए बड़ी सौगात, सीएम आज करेंगे 14 परियोजनाओं का उद्घाटन, 24 का शिलान्यास

मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को सिरसा में 368.33 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में जिला से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शिरकत करेंगे।

By Edited By: Published: Wed, 18 May 2022 01:54 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 01:54 AM (IST)
सीएम मनोहर लाल सिरसा में 38 परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे

जागरण संवाददाता, सिरसा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को सिरसा में 368.33 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में जिला से संबंधित विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर उपायुक्त अजय ¨सह तोमर व पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस साल के ये सबसे बड़े प्रोजेक्ट हैं। लंबे समय से मुख्यमंत्री का दौरा न होने के कारण कई परियोजनाएं तैयार हो चुकी है केवल उद्घाटन न होने से जनता को समर्पित नहीं हो पाई जबकि 24 परियोजनाएं नई हैं, जिन्हें शुरू किया जा रहा है। इन 24 परियोजनाओं पर 29247 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। -------- उद्घाटन के लिए तैयार परियोजना - 33 केवीए बिजली घर मांगेआना - 33 केवीए बिजली घर, ममेरां कलां - 33 केवीए बिजली घर, बकरियांवाली - 33 केवीए बिजलीघर, अरनियांवाली - पीएचसी, ¨डग - पीएचसी, कागदाना - सीएचसी, रानियां - जंडवाला से कालूआना सहारणी रोड - 21 नए ¨लक रोड का निर्माण - तीन सड़कों का चौड़ाकरण - खरीद केंद्र, केवल - अबूबशहर सीनियर स्कूल का भवन - राजपुरा माजरा में नहरी पानी परियोजना - जल जीवन मिशन के तहत मत्तड़ में पेयजल आपूर्ति ------------ इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास - घग्घर नदी पर दोनों तरफ पनिहारी से अलीकां रोड - खैरेकां से ओटू रोड - सात नए रोड का निर्माण - 32 रोड का सुधारीकरण - सिरसा-ओटू-रानियां- डबवाली रोड का सुधारीकरण - चार नए ¨लक रोड का निर्माण - ¨धगतानियां से नेजियाखेड़ा रोड - मौजद्दीन में बिजलीघर - गोरीवाला में बिजलीघर - चोरमार माइनर की रिमाड¨लग - ओढ़ां माइनर की रिमाड¨लग - मुन्नावाली माइनर की रिमाड¨लग - मठ माइनर की रिमाड¨लग - गुरुसर माइनर की रिमाड¨लग - लोहगढ़ डिस्ट्रीब्यूट्री की रिमाड¨लग - जंडवाला सब माइनर की रिमाड¨लग - कुक्कड़थाना में पेयजल के लिए नहरी पानी परियोजना - झूठीखेड़ा में नहरी पानी परियोजना - सीडीएलयू में टी¨चग ब्लाक का निर्माण - तरकांवाली में तालाब का सुंदरीकरण - मटदादू से गंगा रोड - जल प्रबंधन योजना लंबी - जल प्रबंधन योजना लखुआना ------- भाजपा नेताओं से लिया फीडबैक मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक कार्याें, योजनाओं व जिले से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भाजपा की 14 सदस्यीय कोर कमेटी से विचार मंथन किया है। मुख्यमंत्री के सिरसा पहुंचने के बाद आयोजित इस बैठक में भाजपा की जिला कार्यकारिणी से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। पूर्व में निर्धारित हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री विभिन्न विषयों पर जानकारी जुटाई। बताया रहा है कि योजनाओं व अधिकारियों के बारे में भी फीडबैक लिया गया है। ---------- सिरसा शहर में ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी जिलाधीश अजय ¨सह तोमर ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार मुख्यमंत्री के 18 मई को सिरसा दौरे के मद्देनजर निर्धारित क्षेत्र में ड्रोन को उड़ाए जाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। नगर परिषद के क्षेत्र व मुख्यमंत्री के एयरक्राफ्ट/हेलीकाप्टर के एक किलोमीटर की परिधि में, के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री द्वारा दौरा किए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इस क्षेत्र में ड्रोन (यूएवी) की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी। ----------------- अबूबशहर गांव के सैकड़ों छात्रों को तोहफा देंगे मुख्यमंत्री एक करोड़ रुपये से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शुभारंभ होगा संवाद सहयोगी, डबवाली : बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव अबूबशहर में चौटाला रोड पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शुभारंभ करेंगे। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से यह भवन वर्ष 2019 में बना था। अब तक कक्षाएं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में लगाई जा रही हैं। कन्या विद्यालय की 300 बेटियों के साथ-साथ प्रांगण में चल रही दो प्राथमिक पाठशालाओं के बच्चों के लिए बैठने को कमरे नहीं हैं। ऐसे में कक्षाएं आंगन में पेड़ों नीचे लगानी पड़ती हैं। वर्ष 2015 में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के जर्जर हो चुके 11 कमरों को गिराया गया था। सरकार ने वर्ष 2017 में नए कमरों के निर्माण के लिए फंड रिलीज किया था। साथ ही पड़ोस में चल रही दो प्राथमिक पाठशालाओं में प्रस्तावित नौ कमरों के पुन: निर्माण के लिए फंड रिलीज किया था। उपरोक्त रुपयों से 20 कमरों का निर्माण नहीं हुआ, बल्कि गांव के सामूहिक फैसले के बाद चौटाला रोड पर स्थित भाखड़ा नहर के किनारे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नया भवन बनना शुरु हो गया था। तय हुआ था कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में उपरोक्त तीनों स्कूल एडजस्ट हो जाएंगे। जबकि उपरोक्त विद्यालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। अगस्त 2019 में नया भवन तैयार हो गया था।

loksabha election banner
Koo App
‘जन-जन का विकास, यही है हमारा प्रयास’ प्रदेश की जनता को हर सुविधा देना ही हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य को निभाने हेतु हमारी सरकार पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। आज सिरसा में करोड़ों रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र का विकास तो होगा ही, साथ ही नागरिकों को सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। - Manohar Lal (@manoharlalbjp) 18 May 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.