भाविप की विवेकानंद शाखा ने लगाए वाहनों पर रिफ्लेक्टर
भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा आंबेडकर चौक पर वाहनों को रिफ्

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा आंबेडकर चौक पर वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार मुख्यातिथि थे। इस अवसर पर परिषद सदस्यों ने ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। परिषद के प्रांतीय विस्तार प्रमुख ईश कुमार मेहता के निर्देशन में शाखा अध्यक्ष प्रेम कुमार डोडा, सचिव राम सिंह सोलंकी, राहुल कामरा की उपस्थिति में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। ईश कुमार मेहता ने बताया कि परिषद की विवेकानंद शाखा का यह सामाजिक कार्य करने का पखवाड़ा चल रहा है, जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। परिषद 25 जनवरी को जनता अस्पताल में एक रक्तदान शिविर भी लगाएगी। इस अवसर पर बबलू ग्रोवर, विजय व्यास, भभूति प्रसाद सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Edited By Jagran