जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल की हुई है। इसी के तहत जिले के तीन स्कूलों में इन्क्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा समग्र शिक्षा अभियान को छह लाख का बजट जारी कर दिया गया है। जिससे स्कूलों में बनने वाली लैब इत्यादि पर कार्य शुरू किया जा सकें। बता दें कि नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत जिले के तीन स्कूलों में एग्रीकल्चर, ब्यूटी एंड वेलनेस व आइटी संबंधी इन्क्यूबेशन सेंटर खोले जा रहे है।
-
किस स्कूल में बनेगा कौन सा इन्क्यूबेशन सेंटर
जिला के आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री जलालआना में ब्यूटी एंड वेलनेस का इन्क्यूबेशन सेंटर बनेगा। जिसमें ब्यूटी पार्लर, गुलाब जल व सेनेटरी नेपकिन बनाए जाएंगे। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में आइटी का इन्क्यूबेशन स्थापित होगा। जहां ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रमाण पत्र तैयार करने का कार्य किया जाएगा। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुस्सर में बनने वाले एग्रीकल्चर इन्क्यूबेशन सेंटर में केंचुआ खाद, पेड़ पौधों की नर्सरी व टोमेटो सॉस तैयार करने का छोटा प्लांट स्थापित होगा। स्कूलों में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना से जहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे वहीं तैयार उत्पाद को बेचकर स्कूल इनकम भी बढ़ा सकेंगे।
--------------------------
जिले के तीन स्कूलों में स्थापित किए जा रहे इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए छह लाख रुपये का बजट मिला है। जिससे स्कूल में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।
-मनमीत सिंह, एसडीओ, समग्र शिक्षा अभियान।
सिरसा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!