Move to Jagran APP

4 घंटे जाम करेंगे पांच प्रमुख मार्ग, प्रशासन ने पुलिस के साथ लगाए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

किसान संगठनों द्वारा कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे धरना प्र

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 06:23 AM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 06:23 AM (IST)
4 घंटे जाम करेंगे पांच प्रमुख मार्ग, प्रशासन ने पुलिस के साथ लगाए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट
4 घंटे जाम करेंगे पांच प्रमुख मार्ग, प्रशासन ने पुलिस के साथ लगाए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

किसान संगठनों द्वारा कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे धरना प्रदर्शनों की कड़ी में वीरवार को जिले में पंजाब व राजस्थान की सीमा से सटे गांवों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसान संगठनों ने चार स्टेट हाईवे व एक नेशनल हाईवे को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक जाम करने का निर्णय लिया है। जाम को लेकर किसानों संगठनों द्वारा गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा बरनाला रोड पर भगत सिंह स्टेडियम के आगे पक्का मोर्चा लगाकर धरना दिया जा रहा है। इसके अलावा खुइयां मलकाना टोल प्लाजा पर भी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन की अगली कड़ी में वीरवार सुबह किसान संगठन स्टेट हाईवे जाम करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन की अगली कड़ी में सात नवंबर को बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह के प्रस्तावित कार्यक्रम का रानियां में विरोध किया जाएगा। 16 नवंबर को भगत सिंह स्टेडियम के समक्ष दिये जा रहे पक्के धरने पर लोक पंचायत होगी जिसमें विभिन्न गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर आएंगे। यह लोक अदालत शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस पर आयोजित होगी। ---------- इन मार्गों को जाम करेंगे किसान - पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के समीप गांव मुसाहिबवाला

- डबवाली रोड पर खुइयां मलकाना नेशनल हाईवे - गांव साहुवाला के समीप स्टेट हाईवे - हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के स्टेट हाईवे नाथूसरी कलां - हरियाणा-राजस्थान के स्टेट हाईवे ऐलनाबाद के नजदीक बूढ़ीमेड़ी चौक -------------- पुलिस बल रहेगा तैनात, 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी प्रस्तावित धरनास्थलों पर पुलिस उपाधीक्षक पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित 21 ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है तथा तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। जिला सुरक्षा प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान ने बताया कि आंदोलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसान आंदोलन के चलते व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गए हैं। गांव भावदीन टोल प्लाजा पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

-------------

इन ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी

एसडीएम सिरसा जयवीर यादव डीएसपी आर्यन चौधरी एसडीएम कालांवाली निर्मल सिंह एएसपी नीतिश अग्रवाल बीडीपीओ सिरसा अनिल कुमार डीएसपी संजय कुमार तहसीलदार रानियां जितेंद्र कुमार डीएसपी ऐलनाबाद जगत सिंह डबवाली उप तहसीलदार ओमवीर सिंह डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह एक्सइएन पीडब्ल्यूडी कमलदीप राणा प्रदीप कुमार इंस्पेक्टर सिटी थाना सिरसा जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार निरीक्षक सिविल लाइन जिला बागवानी अधिकारी रघुवीर सिंह एसआइ देवी लाल एचएचओ सदर सिरसा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम दूल्हाराम इंस्पेक्टर अवतार सिंह थाना प्रबंधक डबवाली सिटी प्राचार्य संदीप कुमार महिला कॉलेज रानियां एसआई राजाराम एसएचओ रानियां बीडीपीओ चौपटा विवेक कुमार एसआई सत्यवान एसएचओ चौपटा बीईओ हरबेल सिंह ओढ़ां इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार एसएचओ ओढ़ां

एसडीओ वेद प्रकाश ऐलनाबाद इंस्पेक्टर राधेश्याम एसएचओ ऐलनाबाद

डीएफएससी सुरेंद्र सैनी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह एसएचओ डिग

एसडीओ सुधीर मोहन बड़ागुढ़ा एसआई राजकुमार एसएचओ बड़ागुढ़ा

उपतहसीलदार कालांवाली श्रीनिवास एसआई ओम प्रकाश एचएचओ कालांवाली

एसडीओ जगवीर सिंह रोड़ी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह एसएचओ रोड़ी

सीडीपीओ शूचि बजाज महिला इंस्पेक्टर सीमा रानी सीडीपीओ डबवाली कविता रानी एसआई सुनीता देवी डबवाली तहसीलदार हनुमान दास इंस्पेक्टर जीआरपी सिरसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.