Move to Jagran APP

फरवरी महीने में मिले संक्रमण के 36 केस, इस माह नहीं हुई कोरोना से मौत

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। फ

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 06:16 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 06:16 AM (IST)
फरवरी महीने में मिले संक्रमण के 36 केस, इस माह नहीं हुई कोरोना से मौत
फरवरी महीने में मिले संक्रमण के 36 केस, इस माह नहीं हुई कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। फरवरी महीने के आंकड़ों पर निगाह डालें तो इस महीने में जिले में महज 36 ही संक्रमण के केस आए है। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थम सा चुका है। पिछले डेढ़ महीने से संक्रमण के कारण जिले में कोई मौत नहीं हुई है। वर्तमान में जिले में नौ एक्टिव मरीज रह चुके हैं। रिकवरी रेट 98.40 फीसद तक पहुंच चुका है। इससे पहले जनवरी महीने में संक्रमण के 115 केस आए थे और संक्रमण से तीन मौत हुई थी।

loksabha election banner

---------

लगातार लिए जा रहे हैं सैंपल

जिले में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सैंपलिग की जा रही है। नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि कहीं वो संक्रमण का शिकार तो नहीं। अब तक जिले में दो लाख 39 हजार 357 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में अब तक 8087 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 7958 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फरवरी महीने में जिले में 26,506 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

----------

बीती 16 जनवरी को हुई थी संक्रमण से मौत

जिले में संक्रमण से अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते जनवरी महीने में तीन मौत हुई थी। 16 जनवरी के बाद अब तक जिले में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थमने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बीते वर्ष सितंबर महीने में संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा 45 मौतें हुई थी। नवंबर महीने में 29 मौत हुई है जबकि अगस्त व अक्टूबर महीने में 16-16 मौतें हुई।

---------------

माहवार स्थिति

माहवार सैंपल पॉजिटिव केस मौत 2020 मार्च 50 03 00

अप्रैल 278 03 00

मई 2473 42 00

जून 5178 65 00

जुलाई 14041 307 03

अगस्त 23311 1135 16

सितंबर 28880 2303 45

अक्टूबर 32399 1616 16

नवंबर 37205 1884 29

दिसंबर 37815 575 04

2021 जनवरी 31,289 115 03

फरवरी 26506 36 00

---------

फरवरी महीना संक्रमण के लिहाज से काफी राहत भरा रहा। इस महीने में संक्रमण के मात्र 36 केस सामने आए हैं। इससे पहले मई 2020 में 42 केस आए थे। उसके बाद से लगातार केस बढ़ रहे थे। फरवरी महीने में संक्रमण से कोई मौत भी नहीं हुई है। फिर भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतनी होगी। मुंह पर मास्क लगाकर रखना होगा व शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करनी होगी।

- डा. कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, सिरसा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.